CSJMU KANPUR: 20 सितम्बर से शुरू हो रहा है एलुमनाई एसोसिएशन वेब पोर्टल, आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों का किया जाएगा सहयोग

November 27, 2021 by No Comments

Share News

कानपुर। CSJMU (छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय) कानपुर में 20 सितम्बर को कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक द्वारा एलुमनाई एसोसिएशन के वेब पोर्टल का शुभारंभ किया जाएगा। कार्यक्रम का आयोजन दोपहर एक बजे सेंटर फॉर एकेडमिक में किया जाएगा। इसको लेकर कुलपति ने बताया कि इस वेब पोर्टल के माध्यम से सभी प्रतिष्ठित पूर्व छात्रों को आजीवन सदस्यता दी जा रही है। प्रो. पाठक ने कहा कि हमारे पूर्व छात्र कई बड़े पदों पर आज सुशोभित हैं। उनके बारे में पूरा विवरण इस पोर्टल पर दिया जाएगा। ताकि वर्तमान छात्र उनके प्रेरित हो सकें। 

प्रो. पाठक ने आगे बताया कि इसके माध्यम से विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रों को एलुमनाई एसोसिएशन की सदस्यता भी वेब पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। इस मौके पर कुलपति ने पूर्व छात्रों से अपील की है कि इस पोर्टल से अधिक से अधिक पूर्व छात्रों को जोड़ने का अभियान चलाएं और उनको आजीवन सदस्यता दिलवाने में सहयोग करें। ताकि एलुमनाई एसोसिएशन के प्रतिष्ठित सदस्यों की संख्या को बढ़ाया जा सके और उनसे नवाचार के कार्यों में सहयोग प्राप्त किया जा सके। प्रो. पाठक ने बताया कि प्रीमियम मेंबर का सदस्यता शुल्क आजीवन सदस्य के रूप में 5000 रुपए निर्धारित किया गया है। वेब पोर्टल के शुभारंभ के दिन तक सभी संस्थापक सदस्य कम से कम 20 नए पूर्व छात्रों को आजीवन प्रीमियम सदस्यता दिलवाएं और अन्य प्रतिष्ठित सदस्य कम से कम पांच पूर्व छात्रों को आजीवन प्रीमियम सदस्य बनवाएं। इसी के साथ विश्वविद्यालय द्वारा एक फॉर्म जारी किया गया है, जिसे भर कर चेक द्वारा पेमेंट करने की सुविधा दी गई है। फॉर्म भर कर विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन के इस बैंक अकाउंट में सीधे पैसा ट्रांसफर कर भी सदस्य बना जा सकता है। 

पूर्व छात्र डा. राजेश गर्ग विद्यार्थी ने कहा आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की होगी मदद

विश्वविद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. राजेश कुमार गर्ग, सीईओ- गर्ग ग्रुप, बी.टेक ने शुभकामना देते हुए कहा कि इस पोर्टल के माध्यम से उन पूर्व छात्रों की मदद भी की जाएगी जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। अगर इसका सदस्य बनने के लिए वे आर्थिक रूप से सक्षम नहीं हैं तो उनकी मदद कर हम सभी इस पोर्टल के जुड़वाएंगे और फिर उनको रोजगार भी प्रदान किया जाएगा। बता दें कि राजेश गर्ग 60 की उम्र को पार कर चुके हैं, लेकिन आज भी वह विद्यार्थी के रूप में पढ़ाई करने में जुटे हैं। रेगुलर और दूरस्थ, दोनों के माध्यम से उन्होंने अभी तक 12 तरह के पाठ्यक्रमों में डिग्री व डिप्लोमा हासिल कर चुके हैं। वह कहते हैं कि वह जीवन भर विद्यार्थी बने रहना चाहते हैं। इसीलिए जीवन सदस्य बनने के लिए सीएसजेएमयू वर्ल्डवाइड के सम्मानित पूर्व छात्रों के साथ समन्वय करने के काम को वो अपनी बड़ी जिम्मेदारी मानते हैं। उन्होंने कहा कि वेब पोर्टल का शुभारंभ हमें शिक्षा के मानकों को विश्व स्तर पर अपग्रेड करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। इसी के साथ उन्होंने पूर्व छात्रों के अपील की है कि पूर्व छात्र के पोर्टल से जुड़ने के लिए आजीवन सदस्य बनें ताकि हम सभी पूर्व छात्रों का मजबूत संघ बना सकें। इसके लिए उन्होंने अपनी मेल आईडी साझा की है, जिससे उनसे सम्पर्क किया जा सकता है। अगर कोई छात्र इस पोर्टल से जुड़ना चाहता है, और वो आर्थिक रुप से कमजोर है तो इस मेलआईडी से सम्पर्क कर सकते हैं- delmrkg@gmail.com। डा. गर्ग ने ऐसे छात्रों के लिए स्वरोजगार से लेकर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया है।  

1981 से अभी तक चल रहा है डा. गर्ग का विद्यार्थी सफर
1981 में उन्होंने रसायन इंजीनियरिंग से एम.टेक किया था। इसके बाद 1983 में प्लास्टिक टेक,  एलएलबी की। 198 में पीएचडी, 1999 में केम.टेक, 2009 में एमबीए, 2011 में एमसीए, एमए (पोलिटिकल साइंस, एससी, इकोनॉमिक्स, इंग्लिश लिट्रेचर, सोशियोलॉजी) में किया। 2019 में एलएलएम, सीएसजेएम यूनिवर्सिटी से 11 डिग्री हासिल कर चुके हैं। 12वीं डिग्री बीएससी (योगा) में कर रहे हैं, जिसका सत्र 2020-23 है।

अन्य खबरें भी पढ़ें-

1-लखनऊ के भीड़-भाड़ वाले इलाके में कार बनी आग का गोला, मचा  हड़कंप, देखें वीडियो

2-गांधी जयंती पर विद्यार्थियों को तोहफा देने जा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, देखें एक लाख स्टुडेंट्स को क्या देंगे