सावधान: 49 रुपये में 48 अंडे खरीदना महिला को पड़ा भारी, खाते से निकल गए 48 हजार रु., आप ना करें ये गलती

February 28, 2024 by No Comments

Share News

Cyber Crime: इस खबर को पढ़ने के बाद आप भी सावधान हो जाइए और कम रुपए में अधिक चीज मिलने के लालच में किसी भी स्कैम का हिस्सा होने से बचिए क्योकि ऑनलाइन स्कैम दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. कब आप इसके शिकार हो जाएंगे, इसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते. इसलिए लालच से बचें, क्योंकि अधिकतर फ्रॉड लालच के चक्कर में ही होते हैं। ताजा खबर सामने आ रही है कि, एक महिला को ऑनलाइन 49 रुपये में 48 अंडे मिल रहे थे लेकिन यह ऑफर महिला को इतना महंगा पड़ा कि उसके खाते से 48,000 रुपये निकल गए और वह माथा पकड़ कर बैठ गई. आइए समझते हैं कि आखिर महिला के साथ क्या हुआ और आपको क्या नहीं करना चाहिए…

देखें कैसे हुआ महिला के साथ फ्रॉड?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, महिला को एक शॉपिंग साइट पर 49 रुपये में 48 अंडे का ऑफर दिखाई दिया. इसके बाद महिला ने इसे सस्ता समझकर ऑफर लिंक पर क्लिक कर दिया. इसके बाद वह किसी दूसरी साइट पर पहुंच गई। उसके बाद जैसे ही महिला ने अपने क्रेडिट कार्ड से पेमेंट किया तो उसके अकाउंट से 48,000 रुपये निकल गए।

आप ना करें इस तरह की गलती
किसी भी अनजान लिंक्स पर क्लिक न करें. जब तक कि उसके बारे में पूरी जानकारी न हो. इस तरह के लिंक आपको एक नई वेबसाइट पर ले जाते हैं और फिर वहां बैंक डीटेल मांगते हैं और उसके बाद आपके साथ फ्रॉड हो जाता है।

आप किसी भी चीज को खरीदने के लिए जानी-मानी वेबसाइट या पोर्टल पर ही जाएं. जब भी कुछ खरीदें तो नामी पोर्टल से ही खरीदें। अनजान साइट से शॉपिंग आपको मुसीबत में डाल सकती है।

पेमेंट के दौरान किसी भी साइट पर अपने कार्ड की डीटेल यानी बैंक डीटेल सेव ना करें।

हेवी डिस्काउंट के जाल में ना फंसें और लुभावने विज्ञापन से बचें. यदि आप कोई ऐसा विज्ञापन दिख रहा है जिसमें बहुत ही ज्यादा छूट देने का दावा किया जा रहा है तो सतर्क हो जाएं। क्योंकि फ्रॉड की शुरुआत ही यही से होती है।