Video: मेट्रो में आंटी को खरी-खोटी सुना गई लड़की…उसके ब्वॉय फ्रेंड के साथ ये बड़ी गलती जो कर दी थी, Video

Share News

Trending Video: दिल्ली मेट्रो से आए दिन अजब-गजब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. इसी क्रम में एक ताजा वीडियो सामने आया है, जिसमें एक लड़की जमकर आंटी जी को खरी-खोटी सुना रही है. दरअसल आंटी की गलती ये थी कि उन्होंने लड़के के उठा दिया था और खुद बैठ गई थीं. ब्वायफ्रेंड के सीट से हटा देने के बाद लड़की आगबबूला हो गई और फिर जो हुआ वो वीडियो में देख लीजिए….