Delhi News: दिल्ली में 48 घंटे के अंदर सील किए जाएंगे सभी छोड़े गए बोरवेल, गिरकर एक युवक की हुई मौत, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो

March 10, 2024 by No Comments

Share News

Delhi News: दिल्ली जल बोर्ड के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के बोरवेल में एक 30 साल के युवक की गिरकर मौत हो गई है. इस घटना के बाद दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है और 48 घंटे के अंदर सभी खुले बोरवेल को सील करने का आदेश दिया है. बता दें कि पहले बोरवेल में बच्चे कि गिरने की खबर सामने आ रही थी, लेकिन जब शव निकाला गया तो सामने आया कि करीब 30 साल का युवक बोरवेल में गिरा था. वह शनिवार-रविवार (10 मार्च) की देर रात एक बजे 40 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था. उसको निकालने के लिए करीब 12 घंटे रेस्क्यू ऑपरेशन चला. फिलहाल शख्स की अभी पहचान नहीं हो सकी है.

इस सम्बंध में दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी रविंदर सिंह ने रविवार सुबह घटना को लेकर बताया था कि बोरवेल में एक बच्चे के गिरने की सूचना मिली थी, लेकिन रेस्क्यू के दौरान पता चला कि बोरवेल में 18 से 20 साल का युवक गिरा है. इसके बाद दोपहर में जब शव बाहर निकाला गया तो पता चला कि शख्स की उम्र 30 साल है. तो वहीं मौके पर निरीक्षण करने पहुंची दिल्ली की मंत्री आतिशी ने बताया, “ये पुलिस जांच का मुद्दा होगा क्योंकि ये शख्स कोई बच्चा नहीं, बालिग है. इसके पीछे की मंशा और आपराधिकता जांच का विषय होगी. दिल्ली जल बोर्ड के सभी अधिकारियों को सख्त आदेश दिया गया है कि जो भी इस विशेष बोरवेल की सुरक्षा के लिए जिम्मेदार होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमने अगले 48 घंटों में दिल्ली में सभी छोड़े गए बोरवेलों को सील करने का भी आदेश दिया है.”

दूसरा गढ्ढा खोदकर निकाला गया शव
दिल्ली फायर सर्विस के अधिकारी रविंदर सिंह ने मीडिया को जानकारी दी कि, NDRF, दिल्ली पुलिस और फायर सर्विस की टीम ने बोरवेल के बगल में गड्ढा खोदकर शख्स का शव निकाला है. इससे पहले बोरवेल में रस्सी डालकर रेस्क्यू करने की कोशिश की गई थी, लेकिन असफल हो गए.वहीं मौके पर देखने के लिए जल मंत्री आतिशी भी पहुंची थीं. उन्होंने कहा- शख्स के बोरवेल रूम में घुसने और बोरवेल में गिरने की जांच की जाएगी. उन्होंने कहा था कि रात को जब रेस्क्यू टीम प्लांट पर पहुंची थी, तब बोरवेल वाले सेक्शन में ताला लगा हुआ था, जिसे तोड़कर ऑपरेशन शुरू किया गया था. उन्होंने कहा कि, किसी को भी प्लांट में बोरवेल के पास जाने की अनुमति नहीं होती है. उन्होंने कहा कि, पुलिस जांच कर रही है कि रात को ऐसा कैसे हुआ. आतिशी ने शख्स के शव निकाले जाने के बाद कहा कि मामले की जांच होगी. इसी के साथ उन्होंने कहा कि, मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं.

की जा रही है शिनाख्त
दिल्ली पुलिस के डिप्टी कमिश्नर विचित्र वीर ने रविवार सुबह पत्रकारों को बताया कि, विकासपुर पुलिस स्टेशन में शनिवार रात करीब 1 बजे फोन आया था कि, बोरवेल में एक युवक गिरा है. इसके बाद स्थानीय पुलिस के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की टीम पांच गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची तो मौके पर पता चला कि बोरवेल में बच्चा गिरा है, लेकिन रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिय गया था. हालांकि, रविवार सुबह मालूम हुआ कि, बोरवेल में बच्चा नहीं युवक ही गिरा है. हालांकि शव निकाले जाने के बाद भी उसकी अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है.