Delhi: गर्लफ्रेंड के साथ बाइक पर ‘स्पाइडरमैन’ ने किया स्टंट, हैरान करने वाला Video वायरल, पुलिस ने काटा तगड़ा चालान

April 27, 2024 by No Comments

Share News

Delhi Viral Video of Spiderman Stunts: स्पाइडरमैन की पोशाक पहनकर अपनी गर्लफ्रैंड को बाइक के पीछे बैठाकर बीच सड़क करने वाले एक प्रेमी जोड़े पर पुलिस ने तगड़ा चालान ठोका है. वह बिना हेलमेट के बाइक को दौड़ा रहा था और उसकी प्रेमिका स्पाइडर गर्ल की कॉस्ट्यूम पहने हुई थी. इस दौरान उन्होंने यातायात नियमों की जमकर धज्जियां उड़ाई और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया लेकिन होश तो तब उड़ गए जब पुलिस ने चालान ठोक दिया.

ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखर लोग हैरान हैं. ये वीडियो दिल्ली से सामने आया है. पुलिस के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक मीडिया पोस्ट वायरल हुआ था। जिसमें एक व्यक्ति बिना हेलमेट पहने बिना नंबर प्लेट वाली बाइक चला रहा था और स्पाइडरमैन की वेशभूषा में स्टंट कर रहा था। मामले की जांच की गई. पुलिस ने बताया कि बाइक चलाने वाले की पहचान आदित्य वर्मा के रूप में हुई, जो कि नजफगढ़ का रहने वाले है। उसके साथ एक लड़की भी वीडियो में दिखाई दी। बिना हेलमेट के अपराध के लिए सवार पर धारा 5/180, 194डी, 3/181, 177, 125(2) सीएमवीआर/177, 184 एमवी एक्ट, 50,51 सीएमवीआर/39/192 एमवी एक्ट और 209 एमवी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।