Lucknow University: सबसे अधिक ऊंचाई पर पैराग्लाइडिंग करते हुए गिटार बजाने वाले लखनऊ विश्वविद्यालय के छात्र दिव्यांश का नाम Asia Book Of Records में हुआ दर्ज

March 29, 2023 by No Comments

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University)के छात्र दिव्यांश श्रीवास्तव का नाम Asia Book Of Records (एशिया बुक ऑफ रिकार्ड्स) में दर्ज हो गया है. उन्होंने साल 2022 के मार्च में नैनीताल, उत्तराखंड की वादियों को अपने नायाब हुनर के माध्यम से गुंजायमान कर दिया था। दरअसल दिव्यांश ने पैराग्लाइडिंग करते हुए गायन के साथ ही गिटार बजाते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित किया था और इसके लिए तब उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्डस के लिए दावेदारी भी की थी। हालांकि Asia Book Of Records में नाम दर्ज होने के बाद वह खासा उत्साहित हैं।

दिव्यांश का कहना है कि मात्र 21 साल की कम उम्र में उन्होंने पैराग्लाइडिंग करते हुए, गायन के साथ ही गिटार भी बजाया था। इस लिहाज से वह यह काम करने वाले पहले युवा है जिन्होंने यह कीर्तिमान कम उम्र में स्थापित किया था। बता दें कि दिव्यांश श्रीवास्तव उस समय लखनऊ विश्वविद्यालय में एमबीए विभाग के तीसरे सेमेस्टर के छात्र थे और सीतापुर के रहने वाले हैं। फिलहाल वह अब किसी मल्टीनेशनल कम्पनी में काम कर रहे हैं।