USA: जानलेवा हमले के बाद अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति Donald Trump का आया पहला रिएक्शन…देखें क्या बोले; मैथ्स का जीनियस था हमलावर-Video
Donald Trump: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर जानलेवा हमले के बाद से ही पूरी दुनिया में इस खबर की चर्चा हो रही है. भारतीय समय के अनुसार, ये घटना सुबह 4 बजे हुई. जबकि अमेरिका में उस समय शनिवार की शाम के 6:30 बजे रहे थे. फिलहाल घटना के बाद ट्रंप का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि कल आपके विचारों और प्रार्थनाओं के लिए आप सभी का धन्यवाद, क्योंकि यह केवल ईश्वर ही था जिसने अकल्पनीय घटना को होने से रोका. हम डरेंगे नहीं, बल्कि अपने विश्वास में दृढ़ रहेंगे और दुष्टता का सामना करने के लिए दृढ़ रहेंगे. हमारा प्यार अन्य पीड़ितों और उनके परिवारों के लिए है. हम उन लोगों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं जो घायल हुए और हमारे दिलों में उस नागरिक की याद है जो इतनी बुरी तरह मारा गया.
इससे पहले अपने ऊपर हुए जानलेवा हमले को लेकर ट्रंप ने कहा था कि ‘गोली मेरे दाहिने कान के ऊपरी हिस्से में लगी थी. इसके बाद कान के पास सनसनी सी महसूस हुई. जिसके बाद मुझे तुरंत एहसास हुआ कि कुछ गलत हो गया है. मेरे बहुत ज्यादा खून बह रहा था, तो मुझे लगा कि ये क्या हुआ है. मैं हैरान हूं कि हमारे देश में भी ऐसा हो सकता है. शूटर के बारे में हमें कुछ नहीं पता है और वो मर चुका है. मालूम हो कि पीएम मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी इस घटना को लेकर चिंता जाहिर की है.
बता दें कि ये घटना पेंसिलवेनिया में हुई है. इस घटना में हमलावर के साथ ही रैली में आए एक शख्स की भी मौत हो गई है. बता दें कि रिपब्लिकन पार्टी का उम्मीदवार घोषित किए जाने से ठीक एक दिन पहले पूर्व राष्ट्रपति पर गोलियां चलाई गईं है. इसको लेकर एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें उन पर गोली चलाते हुए दिखाई दे रहा है. हालांकि सीक्रेट सर्विस के एजेंटों ने उन्हें घेर लिया और बचाकर सुरक्षित स्थान पर ले गए.
FBI ने किया दावा
डोनाल्ड ट्रंप पर हमला करने वाले शख्स को लेकर अमेरिका की शीर्ष जांच एजेंसी एफबीआई ने दावा किया है कि उसने गोलियां चलाने वाले हमलावर की पहचान कर ली है. एफबीआई का कहना है कि शनिवार शाम को डोनाल्ड ट्रम्प हमला करने वाली की पहचान थॉमस मैथ्यू क्रुक्स नाम के शख्स के रूप में हुई.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट की मानें तो अमेरिका में शनिवार को पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग में ट्रंप के कान पर चोट लगी. इसमें एक व्यक्ति की मौत हुई और दो अन्य घायल हो गए. वहीं, अमेरिकन सीक्रेट सर्विस की टीम ने कहा कि इस हमले में बंदूकधारी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को मार गिराया गया है.
7 घंटे में किया आरोपी का खुलासा
अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई ने इस घटना के आरोपी का खुलासा करीब सात घंटे में कर लिया है. एफबीआई ने मीडिया को जानकारी दी है कि उसका नाम थॉमस मैथ्यू क्रुक्स था. उन्होंने पहले कहा था कि वे बंदूकधारी की पहचान के लिए बायोमेट्रिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं. इस दौरान लॉ इनफोर्समेंट के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी थॉमस मैथ्यू क्रुक्स महज 20 साल का था. इसके अलावा वो पेन्सिलवेनिया के बेथेल पार्क का रहने वाला था.
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पेंसिल्वेनिया के वोटर रजिस्टर में थॉमस मैथ्यू क्रुक्स का नाम रिपब्लिकन के तौर पर रजिस्टर्ड है. हालांकि यह साफ नहीं हुआ है कि यह रिकॉर्ड कब का है. जांच एजेंसियों ने ये भी दावा किया है कि बेथेल पार्क ग्रेटर पिट्सबर्ग के दक्षिणी भाग में स्थित शहर है जबकि, डोनाल्ड ट्रंप की रैली बटलर में थी. जो पिट्सबर्ग से उत्तर की ओर लगभग एक घंटे की ड्राइव पर है.
हमलावर जीत चुका था गणित का पुरस्कार
लोकल साइट ट्रिब्यून रिव्यू के मुताबिक, ऐसा माना जा रहा है कि 2022 में बेथेल पार्क हाई स्कूल से ग्नेजुएट थॉमस मैथ्यू क्रुक्स को 500 डॉलर का राष्ट्रीय गणित प्रतियोगिता पर पुरस्कार मिला था. एनबीसी न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, हमले के दौरान वह यूट्यूब के सबसे लोकप्रिय चैनल में से एक का प्रचार करने वाले कपड़े भी पहने हुए नजर आया. जहां पर थॉमस मैथ्यू क्रुक्स ने एक ग्रे रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी.
हमले की जांच जारी
रैली में मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने दावा किया है कि ये हमला अकेले नहीं किया गया है. ये साफ तौर पर पता नहीं चला कि गोलियां कहां से आ रही थीं. तो दूसरी ओर पेन्सिलवेनिया के पुलिस अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल जॉर्ज बिवेन्स ने कहा कि गोलियां कुछ-कुछ बिखरी हुई थीं, इसलिए वे केवल एक विशेष स्थान पर नहीं चल रही थीं. पुलिस ने कहा कि वे यह मानकर नहीं चल रहे हैं कि यह अकेले किया गया हमला है. तो दूसरी ओर लॉ इन्फोर्समेंट के अधिकारियों ने बताया कि हमलवार जहां पर मौजूद था, वहां कुछ संदिग्ध पैकेट रखे हुए थे. हमले के बाद रैली के पास एक इमारत की छत पर लोगों को एक शव और उसके पास एक राइफल दिखाई दी है. हालांकि आगे की जांच जारी है.
जानें क्या हुआ रैली के दौरान?
अमेरिकी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, थॉमस मैथ्यू क्रुक्स उस इमारत की छत पर था, जहां से डोनाल्ड ट्रंप भाषण दे रहे थे. वह रैली से पहले सीक्रेट सर्विस से सुरक्षित किए गए क्षेत्र के बाहर मौजूद था. हालांकि, डोनाल्ड ट्रंप पर हुई फायरिंग के बाद सीक्रेट सर्विस ने उसे तुरंत खत्म कर दिया था.