DRUG DESTRUCTION DAY:देश भर के 14 स्थानों पर कुल 42000 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस को किया गया नष्ट, सिर्फ लखनऊ में 53.6 करोड़ का गांजा और चरस हुआ नष्ट, देखें वीडियो
नई दिल्ली/लखनऊ। पूरा देश आज़ादी का अमृत आइकॉनिक वीक मना रहा है। इसके तहत बुधवार को ड्रग विनाश दिवस मनाया गया। इस मौके पर देश भर में के 14 स्थानों पर कुल 42000 किलोग्राम नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस को नष्ट किया गया। वहीं सिर्फ लखनऊ में 2871.68 किलोग्राम गांजा एवं 146. 90 किलोग्राम चरस नष्ट की गई। लखनऊ में सीबीआईसी ने ड्रग विनाश दिवस आयोजित किया। इस मौके पर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऑनलाइन उपस्थित होकर अपने विचार प्रकट किए।
युवाओं को नशे से दूर रहने का दिया गया संदेश
देश के युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए, ‘सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ द्वारा जब्त किये गए 2871.68 किलोग्राम गांजा एवं 146. 90 किलोग्राम चरस का भस्मीकरण ,एसएमएस वाटरगेट मेडीवेस्ट मैनेजमेंट (प्राइवेट) लिमिटेड ग्राम बिन्दौआ, तहसील मोहनलाल गंज, लखनऊ में संपन्न हुआ। लखनऊ सीमा शुल्क ने विगत दो वर्षो मे 33.62 मेट्रिक टन (मादक पदार्थ ) गांजा, चरस, डोडा पौडर इत्यादि जिसकी कुल कीमत 53.6 करोड़ थी को बुधवार को नष्ट किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय औषधि एवं सगंध पौधा संस्थान (सीमैप) के निदेशक प्रबोध कुमार त्रिवेदी रहे। कार्यक्रम के दौरान आयुक्त सीमा शुल्क वेद प्रकाश शुक्ला, आलोक चोपड़ा अपर महानिदेशक, राजस्व सूचना इकाई , लखनऊ ,अपर आयुक्त, उप -आयुक्त एवं सीमा शुल्क (निवारक) आयुक्तालय, लखनऊ के अधिकारी भी मौजूद रहे।
वित्त मंत्री ने 6 स्थानों का किया अवलोकन
केंद्रीय वित्त तथा कंपनी मामले मंत्री निर्मला सीतारमन लखनऊ, गुवाहाटी, मुंबई, मुंद्रा/कांडला, पटना तथा सिलीगुड़ी में आयोजित होने वाली विनाश प्रक्रिया का वर्चुअल रूप से अवलोकन किया। केंद्र सरकार के नेतृत्व में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड दिनांक 6 जून से 12 जून, 2022 के दौरान’ आजादी का अमृत महोत्सव का आइकॉनिक वीक’ मना रहा है। इस सप्ताह के दौरान प्रतिदिन विभिन्न कार्यक्रमों जैसे वृक्षारोपण, नुक्कड़ नाटक, चित्रण प्रतियोगिता आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इन्ही कार्यक्रमों की शृंखला में बुधवार की दोपहर 3 बजे से 4 बजे के बीच वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण की आभासी उपस्थिति में देश भर में ‘ड्रग्स डिस्ट्रक्शन डे ‘ कार्यक्रम ‘एक युद्ध नशे के विरुद्ध’ उद्द्घोष के साथ आयोजित किया गया।
इन 14 स्थानों पर मना ड्रग विनाश दिवस
अंकलेश्वर, कछ (गुजरात), कर्नाटक मे तुमकुर , नई दिल्ली , गुवाहाटी , तेलंगाना , जलपाईगुड़ी , हाबड़ा , कूचबेहर , महाराष्ट्र मे रायगढ़ और पूना , बिहार मे पटना , उतर प्रदेश मे लखनऊ एवं तमिलनाडु मे विरुदुनगर मे लगभग 42000 किलोग्राम नारकोटिक्स एंड साइकोट्रॉपिक ड्रग्स पदार्थों का निस्तारण (भस्मीकरण) किया गया ।
वरुण मुझे मेरे पिता से बचाओ…एक युवती ने एक्टर वरुण धवन से मांगी मदद, पिता पर लगाए गम्भीर आरोप, कहा देते हैं गाली और नहीं देते खाना, देखें वरुण ने क्या दिया है जवाब