काम की बात: निर्माण कार्य के चलते लखनऊ के कुछ मार्गों की कल से बदली रहेगी यातायात व्यवस्था 

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। निर्माण कार्य के चलते उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कुछ मार्गों की यातायात व्यवस्था करीब एक महीने तक बदली रहेगी। बता दें कि रिंग रोड (किसान पथ) नेशनल हाइवे-24 पर कुर्सी रोड से सीतापुर रोड और बेहटा के बीच फ्लाई ओवर की निर्माण कार्य प्रगति पर है। इस कारण इस मार्ग पर शुक्रवार से 11 सितंबर तक यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। यह जानकारी गुरुवार की शाम को डीसीपी यातायात रईस अख्तर ने दी। 

इन वैकल्पिक मार्गों का करें इस्तेमाल

बता दें कि कुर्सी रोड से बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहन निर्माणाधीन किसानपथ से सीधे नहीं जा सकेंगे। यह वाहन किसानपथ पुल के पास सर्विस रोड से बांए मुड़कर सड़क के दूसरी ओर सर्विस रोड पर पहुंचेंगे। फिर यहां से पहले दाहिने मुड़ेंगे और फिर बांए मुड़कर लखनऊ की ओर जा सकेंगे। 

यह भी ध्यान देने की बात है कि लखनऊ से कुर्सी रोड, बाराबंकी, देवा रोड, अयोध्या के लिए सीधे किसान पथ से वाहन नहीं निकल सकेंगे। वाहनों को किसान पथ से बाएं मुड़कर सर्विस रोड से मुड़ना होगा। इसके बाद बांए से कुर्सी रोड, बाराबंकी, देवा रोड और फिर अयोध्या के लिए जा सकेंगे।