Google Vs X: जल्द ही एलन मस्क लॉन्च करेंगे Xmail, जीमेल से होगी कड़ी टक्कर, देखें पूरी जानकारी
Google Vs X: एलन मस्क (Elon Musk) लगातार बड़े निर्णय ले रहे हैं. बता दें कि ट्विटर के बाद एलन मस्क बड़ी तैयारी के साथ आ रहे हैं. खबरों के मुताबिक अब वह अब गूगल से सीधी टक्कर लेने जा रहे हैं. इसीलिए जल्द ही Xmail लॉन्च करने वाले हैं जो कि एक्स की एक ई-मेल सर्विस होगी। मालूम हो कि पिछले कई दिनों से गूगल, फेसबुक और अन्य टेक कंपनियों का वह मजाक बनाते आ रहे हैं। एलन मस्क गूगल जेमिनी पर बने मीम्स को भी शेयर करने से नहीं हिचकते.
तो वहीं इसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने अपने एक पोस्ट में दी है। एक्स के ही एक इंजीनियर ने एक्स पर पूछा एक सवाल पूछा था कि हम Xmail कब बना रहे हैं। इसके रिप्लाई में एलन मस्क ने कहा- यह आ रहा है। तो वहीं खबरों के मुताबिक अगर एलन मस्क ने यहां मजाक नहीं किया है तो इसका मतलब है कि जल्द ही ई-मेल मार्केट में एक तीसरी कंपनी की एंट्री होने वाली है। पहले से माइक्रोसॉफ्ट आउटलुक ईमेल और गूगल जीमेल हैं। याहू मेल तो करीब-करीब खत्म ही हो गया है. बता दें कि अक्सर एलन मस्क अपने फैसले से लोगों को चौंकाते रहे हैं. यदि वे अगले एक-दो महीने में Xmail लॉन्च करते हैं तो इसमें हैरानी वाली बात नहीं है। तो वहीं ये भी खबर सामने आ रही है कि, एलन मस्क एक सुपर एप भी काम कर रहे हैं। इस एप को किसी भी वक्त लॉन्च किया जा सकता है।