LUCKNOW UNIVERSITY: 680 ने छोड़ी LLM परास्नातक कर परीक्षा  

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में सोमवार (06 सितंबर 2021) से परास्नातक स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा शुरू कर दी गई है।  विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति -2021 के पालन के तहत परास्नातक पाठ्यक्रमों में विभिन्न परिवर्तन किए गए हैं, जिनसे नए छात्रों की उत्सुकता देखने को मिली है। 13 सितम्बर तक होने वाली परीक्षा के तहत पहले दिन दो पालियों में एलएलएम और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और मनोविज्ञान, योग एवं विजुअल आर्ट्स और फाइन आर्ट्स के परास्नातक पाठ्यक्रम के प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसमें बढ़ चढ़ कर परिक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे।  

सुबह की पाली में एलएलएम की प्रवेश परीक्षा में 1719 अभ्यर्थी मौजूद रहे और 680 अनुपस्थित थे। 
पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन की प्रवेश परीक्षा में 153 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 69 अनुपस्थित। 
शाम की पाली में मनोविज्ञान के प्रवेश परीक्षा में 280 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 138 अनुपस्थित।
 एम ए/एमएससी योग में 37 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 26 अनुपस्थित।
विजुअल आर्ट्स और फाइन आर्ट्स की प्रवेश परीक्षा में 136 अभ्यर्थी उपस्थित रहे और 39 अनुपस्थित।