तहसीलदार ने मारने के लिए हाथ उठाया ही था… कि बुजुर्ग किसान ने जड़ दिए दो थप्पड़, जमीन पर भरभरा कर गिर गए साहब…Video वायरल
Firozabad News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें किसान द्वारा तहसीलदार को थप्पड़ मारने का दावा किया जा रहा है. मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना थाना क्षेत्र के नगला तुर्सी गांव से सामने आया है. बताया जा रहा है कि प्रशासन से जुड़े लोग गांव में जमीन से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए पहुंचे थे. यहां पर तहसीलदार जसराना लालता प्रसाद राजस्व टीम के साथ गांव में किसानों से बातचीत कर रहे थे.
इसी दौरान एक किसान की किसी बात पर वह भड़क गए और मारने के लिए हाथ उठाने की कोशिश की. इतने में किसान ने दो थप्पड़ जड़ दिया. वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि किसान द्वारा थप्पड़ मारे जाने के बाद तहसीलदार जमीन पर गिर पड़ते हैं. हालांकि तुरंत उनके साथ मौजूद सुरक्षाकर्मी सतर्क हो गए और तहसीलदार को संभाला और थप्पड़ मारने वाले किसान को पकड़ लिया। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल देखने को मिला. इसके बाद पुलिस कर्मी किसान को वहां से लेकर चले जाते हैं. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और शांति भंग का केस दर्ज किया गया है.