पूर्व IPS व भाजपा प्रत्याशी असीम अरुण ने किया आचार संहिता का उल्लंघन, नोटिस जारी

February 3, 2022 by No Comments

Share News

कन्नौज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव-2022 (UP ASSEMBLY ELECTION-2022) का रण जोरों पर है। पार्टी के प्रचार के लिए प्रत्याशी अचार संहिता तक की धज्जियां उड़ाने में कोई गुरेज नहीं कर रहे हैं। ताजा मामला पूर्व IPS अधिकारी व कन्नौज से भाजपा उम्मीदवार असीम अरुण को लेकर सामने आया है। उनको आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है।

दरअसल उपजिला चुनाव अधिकारी ने 15-16 बच्चों को भाजपा उम्मीदवार के लिए प्रचार करते हुए पकड़ा था। इसी के बाद नोटिस जारी किया गया है। फिलहाल पूर्व आईपीएस अधिकारी को 72 घंटे के अंदर जवाब देने के लिए कहा गया है। इस सम्बंध में उपजिला निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र कुमार ने बताया कि बच्चों के फोटो और वीडियो 30 जनवरी के हैं। यह वीडियो सामने आने के बाद ही उम्मीदवार को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों और आचार संहिता के उल्लंघन के लिए नोटिस जारी किया गया है। 72 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण नहीं देने पर कार्रवाई की जाएगी। कुमार ने आगे बताया कि एक सप्ताह पहले ही राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने चुनाव प्रचार में बच्चों को शामिल किए जाने पर कार्रवाई करने के निर्देश जारी किए थे। क्योंकि यह बाल शोषण के अन्तर्गत आता है। उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों के लिए जारी ये दिशा-निर्देश समाचार पत्रों में भी प्राकाशित हुए थे। फिलहाल पूरे मामले पर किसी भी तरह का बयान असीम अरुण की ओर से सामने नहीं आया है।

ये खबरें भी पढ़ें

-वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण के ‘यूपी टाइप’ बयान के ख़िलाफ़ कांग्रेस की नारेबाजी, भेजी जाएगी बनारस की साड़ी, देखें वीडियो

FACT CHECK:जिस वीडियो को राहुल गांधी ने अपने फेसबुक पेज से किया वायरल, पड़ताल में निकला एडिटेड और फर्जी

महिला IAS अधिकारी ने पूर्व पति के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, बेटी को डराने-धमकाने का आरोप