LUCKNOW UNIVERSITY:अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को दी जाएगी मुफ्त शिक्षा,  विलम्ब शुल्क के साथ 31 तक करें आवेदन

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय में मंगलवार को कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय की अध्यक्षता में विद्या परिषद एवं कार्यपरिषद की बैठक आहुत की गई, जिसमें महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस मौके पर नई शिक्षा नीति-2020 को भी कार्य परिषद ने अनुमति प्रदान की।

 
इसी के साथ अनुसूचित जनजाति की छात्राओं के सभी शुल्क माफ किए गए। अर्थात अब विवि इन छात्राओं से ट्यूशन फीस, परीक्षा शुल्क,  खेलकूद फीस तथा हॉस्टल की फीस नहीं लेगा। इसको माफ करने के लिए भी अनुमति प्रदान की गई। बता दें कि वर्तमान में लखनऊ विश्वविद्यालय के तहत लखनऊ में स्थित कालेज एवं इसके अतिरिक्त हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर- खीरी एवं रायबरेली के कॉलेज सम्बद्ध है। इन सभी कॉलेज के स्नातक छात्रों के शुल्क में 25% से ज्यादा की कमी की गई। इसको भी कार्य परिषद ने अपना अनुमोदन प्रदान कर दिया है। कोरोना महामारी को देखते हुए विवि ने एक बार फिर से सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आवेदन का समय बढ़ा दिया है। अर्थात जो अभी तक आवेदन नहीं कर सके हैं, वे विलम्ब शुल्क 1000 के साथ 31 अगस्त तक तमाम पाठ्यक्रमों में आवेदन कर सकते हैं।