रक्षाबंधन का गजकेसरी योग कनेक्शन: राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, विद्यार्थी और उद्योग से जुड़े लोग इस तरह मनाएं रक्षाबंधन, देखिए क्या होगा लाभ
अर्चना शुक्ला। इस बार श्रावणी पूर्णिमा 22 अगस्त को पड़ रही है। इस दिन कई संयोग मिलने के कारण गजकेसरी योग बन पड़ा है, जो राजनीतिक, प्रशासनिक, सामाजिक, विद्यार्थी और उद्योग जगत से जुड़े लोगों के लिए विशेष सिद्ध हो सकता है, अगर वो कुछ कार्यो को इस दिन नियम से कर लेते हैं तो।
ज्योतिषाचार्य व वास्तुविद् पंडित दीपक पाण्डेय बताते हैं कि इस बार रक्षाबंधन रविवार को पड़ रहा है जो भगवान सूर्य का दिन है, दूसरे इस दिन सायंकाल 5. 32 मिनट तक पूर्णिमा है, शाम 7 बजकर 40 मिनट तक घनिष्ठा नक्षत्र है, जो मिलकर शोभन योग बना रहा है और इसके मिलने से गजकेसरी योग बन रहा है। चूंकि सूर्य भगवान को नारंगी रंग अत्यंत प्रिय है, इसलिए इस दिन नारंगी रंग की राखी का इस्तेमाल करें। नारंगी रंग का वस्त्र पहनें और गिफ्ट भी हो सके तो नारंगी रंग का दें। लाल रंग की चीजों का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि यह संयोग इस बार 474 साल बाद बना है। ऐसा ही योग 11 अगस्त 1547 को बना था।
सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों के लिए
सामाजिक कार्यों से जुड़े लोग रक्षाबंधन के दिन की शुरूआत भगवान विष्णु को राखी बांधकर करें, लेकिन इस दौरान मन को एकाग्र जरूर रखें। अवश्य लाभ मिलेगा। इस दिन जो भी पूजा व कार्य करें नारंगी रंग का वस्त्र पहन कर ही करें।
विद्यार्थियों के लिए
कोरोना काल के कारण अब विद्यार्थियों की सारी पढ़ाई ऑनलाइन हो गई है। इसका मतलब है कि अब मोबाइल, कम्प्युटर व लैपटाप के बगैर काम नहीं चल सकता। इसलिए रक्षाबंधन वाले दिन स्टुडेंट्स पहले तो इन डिजीटल माध्यमों को नारंगी रंग की राखी चढ़ाएं, फिर उसे मुख्य द्वार पर सबसे ऊंची जगह पर बांध दें। इसे साल भर बंधा रहने दें। इसी के साथ अपनी पुस्तकों को भी रक्षासूत्र से बांधें।
राजनीति जगत के लिए
राजनीति जगत के लोगों के लिए तो उनकी जनता ही उनका भगवान होते हैं, क्योंकि वोट देकर वही उनको सत्ता में लाते हैं। इसलिए रक्षाबंधन के दिन जनता को जरा भी न भूलें और जनता को रक्षासूत्र बांधें। इससे उनको जनता का स्नेह प्राप्त होगा, लेकिन ध्यान रखें कि इस अभियान की शुरूआत करने से पहले भगवान श्रीकृष्ण को नारंगी रंग की राखा बांधें। इसी के साथ यह भी याद रखें कि नेताओं, मंत्रियों व सत्ता पाने की चाहत रखने वालों को अपनी नजर व नजरिया दोनों ही जनता के प्रति पाक-साफ रखना होगा। तभी उनको कृपा प्राप्त होगी, अन्यथा गसकेसरी योग बाधित होगा। इस दिन नारंगी रंग का वस्त्र धारण करें।
उद्योग जगत के लिए
उद्योग जगत के लोग रक्षाबंधन के दिन का शुरूआत अपनी मशीनरी व रोजी रोटी को नारंगी रंग की राखी बांधकर करें। इससे उनके रोजगार में बढ़ोत्तरी होगी और लाभ मिलेगा। हो सके तो इस दिन नारंगी या लाल रंग का वस्त्र पहनें।