Happy New Year: नया साल आने से पहले घर से जरूर निकाल दें ये सारी चीजें, नहीं तो आ जाएगी कंगाली
Happy New Year: जल्द ही नया साल शुरू होने वाला है और इसके शुरू होने से पहले आप अपने घर को चेक कर लें और देख लें कहीं आपके घर को कंगाल बना देने वाली ये चीजें तो नहीं पड़ी हैं. हर कोई चाहता है कि आने वाला साल उसके लिए बेहतर और खुशियों से भरा हो। अपने नए साल को बीते वर्ष की तुलना में बेहतर बनाने के लिए लोग कई तरह के संकल्प भी लेते हैं। साथ ही अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने के लिए लोग कई योजनाएं भी बनाते हैं। ऐसे में यदि आप भी अपने आने वाले साल को बेहतर बनाने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले अपने घर से कुछ चीजों को बाहर निकाल दें। अगर ज्योतिष शास्त्र की मानें तो घर में कुछ पुरानी चीजें रखने से नकारात्मकता आती है और मां लक्ष्मी रूठ कर चली जाती हैं, जिससे घर में कंगाली छा जाती है और आर्थिक नुकसान भी होता है.
घर से हटा दें ये सारी चीजें
घर में बंद घड़ी रखना शुभ नहीं होती है. मान्यता है कि बंद घड़ी रखने से परिवार के लोगों की किस्मत बंद हो जाती है। ऐसे में यदि आपके घर में कोई खराब, रुकी हुई या बंद घड़ी पड़ी है तो नया साल शुरू होने से पहले इसे घर से हटा दें।
घर में देवी या देवता की खंडित मूर्तियां, फटी तस्वीरें भी नहीं रखनी चाहिए। ऐसी प्रतिमाएं दुर्भाग्य का कारण बनती हैं। नए साल से पहले इन्हें घर के आसपास किसी मंदिर में रख आएं और घर में भगवान की नई मूर्ति स्थापित करें।
यदि आपके घर में पुराने या टूटे हुए जूते-चप्पल पड़े हैं तो नया साल शुरू होने से पहले घर से बाहर कर दें। ज्योतिष के जानकारों के अनुसार पुराने और टूटे हुए जूते-चप्पल घर में कंगाली लाती हैं।
घर में टूटा हुआ फर्नीचर रखना भी शुभ नहीं माना जाता है। ऐसे में यदि घर में कोई टूटा फर्नीचर जैसे मेज, सोफा या कुर्सी है तो नए साल से पहले इसे घर से बाहर निकाल दें या सही करा लें।
ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार पुरानी और अनुपयोगी चीजों को स्टोर में जमा कर रखना सही नहीं होता है। इन चीजों की वजह से धन की देवी लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और घर छोड़कर चली जाती हैं। ऐसे में नया साल शुरू होने से पहले अपने स्टोर रूम की सफाई कर लें और ठीक चीजें घर में रखें