Sania-Shoaib Divorce: सानिया ने ठुकराया है शोएब को या कुछ और….यूं छलका था दर्द भारतीय टेनिस सनसनी का, पिता ने किया चौंकाने वाला खुलासा
Sania-Shoaib Divorce: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक के अभिनेत्री सना जावेद के साथ निकाह करने की तस्वीर सामने आने के बाद से ही जहां एक ओर मीडिया में शोएब के खिलाफ बड़ी संख्या में भारतीय उतर आए हैं तो वहीं सानिया को भी गलत कदम उठाने के लिए आलोचना की जा रही है. इसी बीच तीसरी शादी करने वाले इससे पहले वह भारत की ही आयशा सिद्दिकी और टेनिस स्टार सानिया मिर्जा से निकाह कर चुके हैं। 2010 में सानिया से निकाह के लिए शोएब को आयशा का तलाक देना पड़ा था। इसके बाद अब जब सानिया से दूरियां बढ़ने की खबरें आईं तो हर किसी के मन में यही सवाल था कि क्या दोनों के बीच तलाक हो चुका है? अब सानिया के पिता इमरान मिर्जा के एक बयान से पूरा मामला साफ हो चुका है। तलाक शोएब ने नहीं बल्कि सानिया ने दिया था।
पिता इमरान ने न्यूज एजेंसी को दिए बयान में बताया कि- यह ‘खुला’ था। ‘खुला’ के तहत एक मुस्लिम महिला को अपने पति को एकतरफा तलाक देने के अधिकार है। ‘खुला’ की इच्छा सिर्फ बीवी ही रख सकती है। इमरान मिर्जा का यह बयान खूब वायरल हो रहा है।
जानें क्या होता है ‘खुला’?
खुला (Khula) तलाक का ही एक अन्य रूप है। बस तलाक से इसका अंतर इतना है कि यह महिला की तरफ से लिया जा सकता है। खुला के जरिए महिला अपने शौहर से संबंध तोड़ सकती है। तलाक में पुरुष अपनी पत्नी से अलग होने का फैसला करता है तो वहीं दूसरी तरफ खुला में बीवी अपने शौहर से अलग होने का फैसला करती है। इस तरह के तलाक जिक्र ‘कुरान’ और ‘हदीस’ में भी है।
जरूरी होती है दोनों की सहमति
जानकार बताते हैं कि, ‘खुला’ के लिए पति और बीवी दोनों की सहमति होनी जरूरी होती है। खुला की प्रक्रिया उन मुस्लिम महिलाओं को सम्मानजनक और सम्मानजनक तरीके से तलाक लेने का विकल्प प्रदान करती है जो अपनी शादी से नाखुश हैं। एक बार तलाक दिए जाने के बाद पत्नी को या तो अपनी जायदाद का कुछ हिस्सा वापस करना पड़ता है या अपना कुछ अधिकार छोड़ना पड़ता है।
शोएब ने की तीसरी का थामा दामन
बता दें कि भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा शोएब मलिक की दूसरी पत्नी हैं। इससे पहले उन्होंने भारत की आयशा सिद्दिकी से निकाह किया था। ये संयोग ही था कि सानिया और आयशा दोनों से ही शोएब ने हैदराबाद में ही निकाह किया था. 2010 में उन्होंने भारतीय टेनिस स्टार सानिया से निकाह किया था। इसके आठ साल बाद दोनों को एक बेटा हुआ, जिसका नाम इजहान मिर्जा मलिक है। शादी के 13 साल बाद अब दोनों अलग हो गए हैं। तो वहीं अब शोएब ने पाकिस्तानी अभिनेत्री सना जावेद से निकाह कर लिया है। शनिवार को शोएब ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा कर इसकी पुष्टि की।
जानें कौन हैं सना जावेद?
पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्रियों में शामिल सना जावेद तलाकशुदा हैं। उनका निकाह 2020 में उमैर जसवाल से हुआ था. हालांकि, जल्द ही दोनों अलग हो गए थे। बाद में अपने-अपने अकाउंट से इन दोनों ने एक-दूसरे की तस्वीरें भी डिलीट कर दी थीं। फिर दोनों के बीच तलाक की बात सामने आई थी। 28 साल की सना पाकिस्तान के कई टीवी शो में नजर आ चुकी हैं।
शोएब और सना के खूब हुए चर्चे
शोएब और सना के बीच डेटिंग की खबरें बहुत पहले से ही सोशल मीडिया में वायरल हो रही थी. हाल ही में शोएब ने सना को उनके जन्मदिन पर बधाई दी थी और लिखा था- हैप्पी बर्थडे बडी! इसके साथ ही पाकिस्तानी क्रिकेटर ने सना के साथ अपनी एक तस्वीर भी शेयर की थी। तो वहीं सना ने इंस्टाग्राम पर अपना नाम बदलकर सना शोएब मलिक कर लिया है।