Hathras News: हाथरस में भोलेबाबा के सत्संग में मची भगदड़, 87 से अधिक मौत, बढ़ सकती है मरने वालों की संख्या, Video में देखें पीड़ितों की जुबानी
Hathras News: उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों में भगदड़ मच गई जिसमें 87 लोगों की मौत हो गई। तो वहीं मरने वालों की संख्या बढ़ने की भी सम्भावना जताई जा रही है. डीएम हाथरस आशीष पटेल ने कहा कि अत्यधिक उमस के कारण ये हादसा हुआ है. सभी घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है. डॉक्टरों के अनुसार 50-60 के आसपास लोगों की मौत हुई है. इसमें बाकि व्यवस्था उनके ही द्वारा की जानी थी. एक उच्च स्तरीय जांच कमिटी गठित की गई है.
मृतकों में सबसे अधिक महिलाओं व बच्चों की संख्या है. सभी की डेड बॉडी एटा मेडिकल कॉलेज पहुंचाई गई है. कहा गया है कि प्रवचन में शामिल होने आए सैकड़ों भक्त भीषण गर्मी से बेहोश हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस व प्रशासन ने लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया। यह मामला हाथरस के सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव फुलराई से सामने आया है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक घटनास्थल पर पुलिस–प्रशासन और एंबुलेंस के पहुंचने में देरी हुई। जिससे वहां अव्यवस्थता की स्थिति पैदा हो गई। तो वहीं सीएम योगी आदित्यानाथ की इस हादसे को लेकर दुख व्यक्त किया है और हादसे की जांच कराने की बात कही है. दूसरी ओर सोशल मीडिया घटनास्थल व पीड़ितों के बयान तेजी से वायरल हो रहे हैं.
बता दें कि बाबा नारायण साकार हरि का असली नाम सूरज पाल है और लोग उसे भोले बाबा के नाम से पुकारते हैं. वह एक सिपाही था लेकिन बलात्कार के आरोप में जेल जाने के बाद जब वह बाहर आया तो उसने अपनी पहचान छुपाकर बाबा बन बैठा और अपने एजेंटों की मदद से भोले-भाले लोगों को बेवकूफ बनाने लगा.