HOLI-2022:अगर कहीं फंसा है आपका पैसा तो, होलिका दहन के दौरान गोमती चक्र की मदद से करें यह कारगर उपाय, शत्रुओं से भी मिलेगी मुक्ति
होली विशेष। साल 2022 की होलिका दहन को लेकर लोगो में जमकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि होलिका दहन कब होगा, लेकिन लोगों को इस असमंजस में पड़ने की जरा भी जरूरत नहीं है। क्योंकि होलिका दहन रात एक बजे के बाद ही दहन करना श्रेष्ठ रहेगा। क्योंकि इससे पहले भद्रा लग रही है और भद्रा में होलिका दहन करना देश, समाज और नागरिकों के लिए ठीक नहीं माना गया है। अगर शास्त्रों की मानें तो होलिका दहन दिन में नहीं किया जाता है। इसके दहन की प्रक्रिया सूर्य के ढलने के बाद ही होती है, अगर भद्रा है तो जब भद्रा का दोष मिट जाए तब होलिका दहन करना चाहिए। इस बार होलिका दहन 17 मार्च, दिन गुरुवार को रात 01:00 बजे के बाद होगा। ज्योतिष शास्त्र की मानें तो फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर जब होलिका दहन हो रहा हो, तब कुछ उपाय करने से आपके जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ता है और तरक्की के रास्ते में जो भी बाधाएं आ रही होंगी, वह कटेंगी।
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म
जापान में भूकम्प के लगे दो बड़े झटके, सुनामी अलर्ट, देखें वीडियो
HOLI-2022:ग्रहों की शांति व रोग से लाभ के लिए होलिका दहन की रात करें ये सरल उपाय, देखें मंत्र
HOLI-2022:अगर नहीं हो रहा है विवाह तो होली की सुबह शिव मंदिर जाकर करें ये सरल उपाए
बाबा दौलत गिरि संस्कृत महाविद्यालय लखनऊ के प्राचार्य आचार्य़ विनोद मिश्रा बताते हैं कि फाल्गुन मास की पूर्णिमा पर किए गए उपाय से जीवन में नकारात्मक उर्जा का नाश होता है और सकारात्मकता आपको नई ऊर्जा देती है। आचार्य कहते हैं कि यदि आपका पैसा कहीं फंसा है, तो होली के दिन 11 गोमती चक्र हाथ में लेकर जलती हुई होलिका की 11 बार परिक्रमा करते हुए धन प्राप्ति की प्रार्थना करें। इसके बाद एक सफेद कागज पर उस व्यक्ति का नाम लाल चन्दन से लिखें जिससे पैसा लेना है फिर उस सफेद कागज को 11 गोमती चक्र के साथ में कहीं गड्ढा खोदकर दबा दें। इस प्रयोग से धन प्राप्ति की संभावना बढ़ जाएगी।
शत्रुओं से छुटकारे के लिए करें ये उपाय
शत्रुओं से छुटकारा पाने के लिए होलिका दहन के समय 7 गोमती चक्र लेकर भगवान से प्रार्थना करें कि आपके जीवन में कोई शत्रु बाधा न डालें। प्रार्थना के पश्चात पूर्ण श्रद्धा व विश्वास के साथ गोमती चक्र जलती हुई होलिका में डाल दें। ध्यान रखें कि इस दौरान मन एकाग्र हो और पूरे मन से भगवान से प्रार्थना की गई हो।
विवाह के लिए
अगर तमाम प्रयासों के बावजूद विवाह नहीं हो रहा है तो युवक व युवतियां, दोनों ही इस उपाय को कर सकते हैं। शीघ्र विवाह के लिए होली के दिन किसी शिव मंदिर जाएं और अपने साथ 1 साबुत पान, 1 साबुत सुपारी एवं हल्दी की गांठ रख लें। पान के पत्ते पर सुपारी और हल्दी की गांठ रखकर शिवलिंग पर अर्पित करें। इसके बाद पीछे देखे बिना अपने घर लौट आएं। यही प्रयोग अगले दिन भी करें। इसके साथ ही समय-समय पर शुभ मुहूर्त में यह उपाय करते रहें । जल्दी ही विवाह के योग बन जाएंगे।
अगर हर इच्छा व मनोकामना पूरी करनी है तो होली के दिन से लेकर 40 दिन तक लगातार, नियम के साथ बजरंग बाण का पाठ करें। इससे आपकी हर मनोकामना पूरी होगी, लेकिन ध्यान रखें कि मनोकामना आप अपने अच्छे के लिए करें तभी पूरी होगी, किसी का बुरा चाहने को लेकर की गई मनोकामना कभी पूरी नहीं होती।
नोट: यह लेख धार्मिक मान्यताओं व धर्म शास्त्रों पर आधारित है। हम अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देते। पाठक धर्म से जुड़े किसी भी कार्य को करने से पहले अपने पुरोहित या आचार्य से अवश्य परामर्श ले लें। KhabarSting इसकी पुष्टि नहीं करता।)
ये महत्वपूर्ण खबरें भी पढ़ें-
6 राज्यों के बाद अब उत्तर प्रदेश में भी टैक्स फ्री हुई द कश्मीर फाइल, जबरदस्त हो रही है हिट