Holi-2024: जानें किस दिन होली खेलना रहेगा शुभ, 25 या 26 को, देखें क्या बता रहे हैं आचार्य

March 24, 2024 by No Comments

Share News

Holi-2024: हिंदी पंचांग के मुताबिक हर साल फाल्गुन महीने की पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन किया जाता है और इसके दूसरे दिन रंगों की होली होती है. यानी लोग होली खेलते हैं. आज फाल्गुन पूर्णिमा यानी 24 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा, लेकिन इस बार दो दिन पूर्णिमा होने के कारण आचार्यों ने 26 मार्च को रंग खेलने की सलाह दी है लेकिन मथुरा, काशी सहित सभी धार्मिक नगरी में रंग कल यानी 25 मार्च को ही खेला जाएगा.

आचार्य सुशील कृष्ण शास्त्री बताते हैं कि फाल्गुन पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9 बजकर 54 मिनट से शुरू होकर अगले दिन यानी 25 मार्च की दोपहर 12 बजकर 29 मिनट पर खत्म हो जाएगी. होलिका दहन रात में किया जाता है, ऐसे में होलिका दहन के लिए शुभ मुहूर्त रात 11 बजकर 14 मिनट से लेकर 12 बजकर 27 मिनट तक रहेगा. होलिका दहन के लिए कुल 1 घंटे 14 मिनट का समय रहेगा.

वैसे तो फाल्गुन पूर्णिमा को होलिका दहन के बाद अगले दिन होली खेली जाती है, लेकिन इस बार 25 मार्च को चंद्र ग्रहण होने की वजह से रंग खेलने को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि होली पर चंद्र ग्रहण लग रहा है, चूंकि चंद्र ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, इसलिए इसका सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. ऐसे में 25 मार्च को होली खेली जा सकती है.

चूंकि होलिका दहन फाल्गुन पूर्णिमा को भद्रा के बाद शुभ मुहूर्त में करते हैं, जबकि रंगों वाली होली चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि में खेली जाती है. इसलिए होली का उत्सव फाल्गुन शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को मनाया जाता है. हालांकि, इस बार 25 और 26 को दो दिन पूर्णिमा पड़ रही हैं, इस कारण होली का रंग खेलने को लेकर लोगों में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है.

आचार्यों की मानें तो इस साल फाल्गुन पूर्णिमा की तिथि 24 मार्च को सुबह 9:23 से लेकर 25 मार्च को दोपहर 12:29 तक है लेकिन होली का त्योहार 25 मार्च को नहीं मनाया जाएगा क्योंकि उस दिन फाल्गुन पूर्णिमा तिथि सुबह दोपहर 12:29 तक मान्य है. उस दिन फाल्गुन पूर्णिमा का स्नान और दान भी होगा.

तो दूसरी ओर चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि 25 मार्च को 12:29 से शुरू होगी और 26 मार्च को दोपहर 2:55 तक है. इस तरह से उदयातिथि के आधार पर चैत्र कृष्ण प्रतिपदा 26 मार्च को है और इसको देखते हुए होली 26 मार्च को ही खेलना शुभ रहेगा. हालांकि मथुरा-काशी में होली 25 मार्च को खेली जाएगी, जबकि कुछ अन्य जगहों पर होली 26 मार्च को खेली जाएगी. इस तरह से लोग अपनी-अपनी मान्यता के मुताबिक होली खेलेंगे.

कृष्णम परिवार में रंग उत्सव की धूम
रंगों के मौसम में होली के त्यौहार में कृष्णम परिवार भी हुआ रंगीन, जी हां हर्ष नगर स्थित कृष्णम डांस ग्रुप में धूमधाम से बनाई गई होली जिसमें परिवार के सभी सदस्य एवं बच्चों ने जमके होली के रंग खेले और सात मे स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया डायरेक्टर विपिन निगम ने बताया कि कृष्णम परिवार में हर त्यौहार बहुत धूमधाम से मनाया जाता है और उसका आनंद और लुफ्त उठाया जाता है समाजसेवी का मनीष शुक्ला ने बच्चों को आशीर्वाद और रंग लगाया वंदना वर्मा, कीर्ति सिंह, उपासना शर्मा, स्वाति पांडे, गरिमा सिंह, गरिमा गुप्त, स्नेहा साहू, अर्श निगम, आकाश सिंह,राधिका गुप्ता, सुधीर कुमार, प्रथमेश निगम आदि लोगों ने नृत्य करके होली का आनंद लिया.