Holi Best Wishes: “प्यार के रंग में रंगी चुनरिया…होली खेलो सबके साथ…” इन बधाई संदेशों से बना लें अपनी होली स्पेशल
Holi Best Wishes: माना जाता है कि होली के रंगों के साथ सभी गिले सिकवे मिटा दिए जाते हैं. तो वहीं अगर इन होली के रंगों के साथ कवि की कविताएं घुल जाएं तो इसका आनन्द दोगुना हो जाता है. इस खास दिन पर जाने-माने कवि मुरली परिहार की कविताओं को अपने इनबाक्स का हिस्सा बनाएं और इस कविता को बधाई संदेश के रूप में इस्तेमाल करके शानदार मैसेज दें.
होली खेलो सबके साथ,
होली खेलो सबके साथ,
जाति धर्म का भेद भूलकर,
पकड़ो सबका हाथ ।
ये संसार मोह की जननी,
पैदा करती माया,
आना है और जाना सबको,
अपना कौन पराया,
क्षण भंगुर सा जीवन सबका,
सबसे कर लो बात।
होली खेलो सबके साथ….
रूप अलग है, रंग अलग है,
खून का रंग है एक,
बोली भाषा अलग अलग है,
प्रेम का ढंग है एक,
प्यार के रंग में रंगी चुनरिया,
ओढ़ो सबके साथ ।
होली खेलो सबके साथ….
कश्मीर से कन्या कुमारी,
अपना भारत देश,
प्रेम, अहिंसा, सदभाव का,
देता ये संदेश,
विश्वगुरु है भारत अपना,
मूलमंत्र विश्वास ।
इन बधाई संदेशों को भेजें ग्राफिक्स के साथ