आइसक्रीम से निकली इंसान की उंगली… डॉक्टर चबा रहे थे अखरोट समझ कर, शक होने पर थूका तो उड़े होश

June 13, 2024 by No Comments

Share News

Ice Cream: आए दिन होटल या रेस्टोरेंट में खाने की चीजों में कहीं छिपकली तो कहीं कॉकरोच आदि निकलने की बात सामने आती रहती है. तो इसी बीच मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक आइसक्रीम से इंसान की उंगली के मांस का टुकड़ा मिलने के बाद हड़कंप मच गया है. ये खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

घटना मुंबई के मलाड इलाके की है. मीडिया सूत्रों के मुताबिक मलाड के रहने वाले डॉक्टर ओरलम ब्रैंडन सेराओ ने ऑनलाइन आइसक्रीम मंगवाई थी। इसके बाद गर्मी के मौसम में वह उसे आनन्द लेकर खाने लगे लेकिन अचानक ही उनको उसमें मांस का टुकड़ा दिखाई दिया. उन्होंने कहा कि मुझे तो पहले लगा कि यह कोई अखरोट होगा इसलिए खा रहा था लेकिन बाद में जब ध्यान से देखा तो पता चला कि वह उंगली है.

बटरस्कोच आइसक्रीम में निकला है ये कांड
डाक्टर ने आइसक्रीम की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए बताया है कि मैंने बटरस्कोच आइसक्रीम ऑनलाइन मंगवाई थी और खाने लगा, पहले कुछ कड़ा महसूस हुआ तो लगा कि अखरोट होगा. इसलिए खाने लगा लेकिन बाद में मुझे कुछ और ही समझ में आया, फिर गौर से देखा तो उंगली निकली. मैं पेशे से एक डॉक्टर हूं तो मुझे समझ आ गया कि यह अंगूठा का हिस्सा है, इसमें नाखून दिख रहा था। मैंने तुरंत टुकड़े को आइसपैक में डाल दिया, जिससे पुलिस को दिखाया जा सके।

डाक्टर फिलहाल स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे हैं। उन्होंने आइसक्रीम कंपनी के इंस्टाग्राम पेज पर इसकी शिकायत दर्ज कराई। घटना की जांच में पुलिस जुट गई है. डॉक्टर ने बताया कि मैंने मलाड पुलिस में घटना की जानकारी दी। मैंने आइसक्रीम ब्रांड के खिलाफ मिलावट और लोगों के जीवन को खतरे में डालने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने आइसक्रीम को जांच के लिए और टुकड़े को फोरेंसिक जांच के लिए भेज दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि हम मामले की जांच कर रहे हैं और यह भी तलाश रहे हैं कि आखिर आइसक्रीम में यह टुकड़ा आया कहां से।

महिला के साथ भी हुई इसी तरह की घटना
बता दें कि इसी तरह की घटना के बारे में एक अन्य जानकारी भी वायरल हो रही है, जिसमें कहा जा रहा है कि ये घटना किसी महिला के साथ हुई है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक मलाड पुलिस ने बताया कि मुंबई के मलाड इलाके में एक महिला को ऑनलाइन ऑर्डर किए गए आइसक्रीम कोन के अंदर इंसान की उंगली का टुकड़ा मिला। जिसके बाद महिला मलाड पुलिस स्टेशन पहुंची. मलाड पुलिस ने युम्मो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आइसक्रीम में मिले मानव अंग को एफएसएल (फॉरेंसिक) के पास भेज दिया है. हालांकि ये घटना किसी के साथ भी हुई हो, पर चिंताजनक है. हम ब्रांड के नाम पर चीजों को खरीदते और भरोसे के साथ उसे खाते हैं, लेकिन जब इस तरह की घटनाएं सामने आती हैं तो तमाम सवाल भी खड़े होते हैं.