BRUTAL PAKISTANI: पाकिस्तान में दरिंदगी की हद, हजारों लोगों ने फाड़े युवती के कपड़े, फिर फेंक दिया भीड़ पर, देखें वीडियो

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लाहौर। पाकिस्तान में महिलाओं-लड़कियों के साथ दरिंदगी की किस हद तक बर्ताव किया जाता है, इसका ताजा उदाहरण एक वायरल वीडियो में देखने को मिल रहा है। वीडियो में दावा किया गया है कि यह पाकिस्तान का है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि हजारों की संख्या में आदमी एक लड़की को गोद में उठाए हुए हैं तो दूसरे उसके कपड़े नोच-नोच कर फेंक रहे हैं। कपड़े फट जाने के बाद लड़की को उस भीड़ में फेंक दिया जाता है। यह सब इसलिए किया गया क्योंकि युवती वीडियो बना रही थी। हालांकि इस मामले में लाहौर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

सोशल मीडिया में वायरल खबर और वीडियो के अनुसार इस मामले में लाहौर पुलिस ने पाकिस्तान के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शहर के ग्रेटर इकबाल पार्क में एक महिला टिकटॉकर और उसके साथियों से मारपीट करने और चोरी करने के आरोप में हजारों अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक दर्ज की गई रिपोर्ट में पीड़िता ने बताया कि वह अपने छह साथियों के साथ स्वतंत्रता दिवस पर मीनार-ए-पाकिस्तान के पास एक वीडियो बना रही थी, कि तभी हजारों लोग उस पर टूट पड़े और हमला बोल दिया।

पीड़िता ने आगे बताया कि उसने और उसके साथियों ने भीड़ से बचने के बहुत कोशिश की लेकिन भीड़ अधिक होने के कारण वह खुद को नहीं निकाल सकी। स्थिति को देखते हुए पार्क के सुरक्षा गार्ड ने मीनार-ए-पाकिस्तान के आसपास के बाड़े का गेट खोल दिया। पीड़िता ने प्राथमिकी में कहा है कि भीड़ बहुत अधिक थी और लोग बाड़े को पार कर के हमारी ओर आ रहे थे। लोग मुझे धक्का दे रहे थे और इस हद तक खींच रहे थे कि उन्होंने मेरे कपड़े तक फाड़ दिए और इसके बाद हवा में फेंक दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद देश के आम नागरिकों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। 

नगदी और पहचान पत्र भी छीन लिया 
शिकायत में पीड़िता ने भीड़ पर उसके और उसके साथियों के साथ मारपीट करने के साथ ही उसकी अंगूठी,  झुमके, मोबाइल फोन, उसका पहचानपत्र और उसके पास मौजूद 15,000 रुपये भी छीन लेने का आरोप लगाया है। शिकायतकर्ता ने मामला दर्ज कराते हुए कहा है कि अज्ञात लोगों ने उस पर हिंसक हमला किया। बता दें कि प्राथमिकी में महिला पर हमला या आपराधिक बल के उपयोग के साथ ही उसके कपड़े उतारने, चोरी और दंगा फैलाने जैसी धाराओं को शामिल किया गया है।