MONKEYPOX:मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए देखें WHO ने क्या लिया है बड़ा फैसला, जानें क्या यह भी कोरोना महामारी की तरह ही है खतरनाक, उपयोग की सिफारिश में शामिल हुआ चेचक का टीका
मंकीपॉक्स के बढ़ते मामलों को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)इसे वैश्विक स्वास्थ्य आपातकाल के तौर पर घोषित करने की योजना बना रहा है। जानकारी के मुताबिक इस संक्रमण ने अभी तक करीब 2821 लोगों को अपनी चपेट में ले चुका है। बता दें कि वैश्विक स्वास्थ्य निकाय द्वारा उच्चतम स्तर की चेतावनी अभी तक केवल कोरोना महामारी, इबोला और पोलियो पर ही लागू है।
मीडिया सूत्रों के मुताबिक संयुक्त राष्ट्र संघ की स्वास्थ्य एजेंसी ने इस पूरे मामले पर आकलन करने के लिए आगामी गुरुवार को एक आपातकालीन समिति की बैठक बुलाई है। यह समिति मंकीपॉक्स के प्रकोप के अंतरराष्ट्रीय प्रभाव और विश्व चिंता पर आकलन करेगा। बता दें कि WHO 8 जून तक करीब 28 देशों में गैर स्थानिक मामलों की जानकारी दे चुका है। खासतौर से इन देशों में यूरोप, उत्तरी अमेरिका और आस्ट्रेलिया शामिल हैं, जिनमें मंकीपॉक्स के कुल 1285 मामले सामने आने की सूचना है।
कमर में सरकारी पिस्टल खोंसकर बार डांसर के साथ जमकर लगाए बिहार पुलिसकर्मी ने ठुमके, वीडियो हुआ वायरल
मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, कैमरून और लाइबेरिया सहित करीब 8 अफ्रीकी देश ऐसे हैं, जहां मंकीपॉक्स स्थानिक है। यहां से 1536 संदिग्ध और 59 पुष्ट मामले सामने आ चुके हैं। WHO के महानिदेशक ट्रेडोस अदनोम घेबियस (Dr. Tedros Adhanom Ghebreyesus) की मानें तो अब समय आ गया है कि मंकीपॉक्स वायरस पर गम्भीर रूप से चर्चा की जाए, क्योंकि अब यह सामान्य नहीं रहा।
वहीं WHO के आपात निदेशक इब्राहिम सोस फॉल कहते हैं कि इस मामले में हमें तब तक इंतजार नहीं करना चाहिए, कि स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए। इसी के साथ फॉल ने यह भी कहा कि यह कोरोना की तरह खतरनाक व संक्रामक नहीं है, लेकिन इस गाइड की जरूरत है कि मंकीपॉक्स से संक्रमित व्यक्ति को सभी से अलग कैसे किया जाए।
मीडिया सूत्रों की मानें तो WHO ने मंकीपॉक्स के टीकाकरण के लिए नए दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए हैं। इसमें चेचक के टीके के उपयोग की सिफारिश को भी शामिल किया गया है। हालांकि इस मौके पर यह भी कहा गया है कि फिलहाल मंकीपॉक्स के लिए बड़े पैमाने पर टीकाकरण की जरूरत नहीं है और न ही इसकी सिफारिश की जाती है।
ये खबरें भी पढ़ें-
CISF की महिला कमांडो के साथ अक्षय कुमार ने जमकर किया डांस, वीडियो हुआ वायरल