INDEPENDENCE DAY: शौर्य वीरों के परिवारों का किया गया सम्मान, गर्व से नम हुई आंखें

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ/गोरखपुर। भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में 10 अगस्त को गोरखपुर वायु सेना स्टेशन में वीरता पुरस्कार विजेताओं के साथ ही उनके परिजनों को सम्मानित किया गया। यहां आयोजित सम्मान समारोह में वीरता पुरस्कार विजेता पोर्टल के सदस्य और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। 

मिली जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह में वीरता पुरस्कार विजेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर मानद कैप्टन राजेश मिश्रा, शौर्य चक्र, स्वर्गीय सिपाही अमरजीत सिंह, शौर्य चक्र, स्वर्गीय नायक रणजीत सिंह वीर चक्र और स्वर्गीय ब्रिगेडियर एकेआर त्रिपाठी के परिवार को सेना पदक से सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर एयर कमोडोर अनीश अग्रवाल, एयर ऑफिसर कमांडिंग (एओसी), वायु सेना स्टेशन, गोरखपुर ने इन वीरता पुरस्कार विजेताओं को स्टेशन कर्मियों और अन्य आमंत्रितों की उपस्थिति में सम्मानित किया। कार्यक्रम में वीरता पुरस्कार विजेता पोर्टल के सदस्य और स्कूली बच्चे भी मौजूद रहे। इस मौके पर मौजूद लोगों को हमारे देश की अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों की बाजी लगाने वाले इन सैनिकों की प्रदर्शित वीर वीरगाथा सुनाई गई, जिसे देखकर तालियों का गड़गड़ाहट से पूरा वातारवण गूंज उठा।

इस खास अवसर पर वीरता पुरस्कार विजेताओं में से एक योद्धा ने युद्ध का सामना करने के लिए की गई कार्रवाई और चुनौतियों से जुड़े अपने अनुभव को भी लोगों के साथ साझा किया। इस दौरान विभिन्न सैन्य विमानों की एक प्रदर्शिनी भी आयोजित किया गया।