Independence Day-2024: स्वतंत्रता दिवस पर छात्राओं ने प्रतियोगिता के जरिए दिया ये संदेश…आजादी के दीवानों को किया याद
Independence Day-2024: आज देश ने अपना 78वां स्वाधीनता दिवस मनाया। पूरे देश में इस दिन को लेकर असीम उत्साह दिखा। जहां बुजुर्गों से अंग्रेजों की गुलामी की तमाम कहानियां सुनने को मिलती हैं, वहीं विभाजन की विभीषिका के विविध संदर्भ दिल को दहला देते हैं.
हमारे महापुरुषों और शहीदों का कुशल नेतृत्व और देश को आजाद कराने की कीमत पर अपने प्राणों को न्योछावर कर देने का उनका जज्बा जहां हमें भी उनकी बनाई हुई थाती को सुरक्षित और संरक्षित करते हुए देश को आगे बढ़ाने की प्रेरणा देता है, वहीं युवा विविध प्रकार के वैज्ञानिक आविष्कारों के माध्यम से देश को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने के लक्ष्य को पूरा करने में पूर्ण मनोयोग से समर्पित है।
देश का नेतृत्व आज पूरी दुनिया में हिंदुस्तान की वसुधैव कुटुंबकम की भावना और व्यवहार से आकर्षित कर रहा है। भारतीय संस्कृति पूरी दुनिया में अपनाते हुए लोग गौरवान्वित हो रहे हैं। प्रतिवर्ष स्वाधीनता दिवस और गणतंत्र दिवस मनाने का उत्साह दोगुना और चौगुना होता जा रहा है। तिरंगे को लेकर युवा पद और वाहन मार्च निकाल रहे हैं।
पूरा देश तिरंगे के रंगों में भावनात्मक रूप से डूबा हुआ है। ऐसे में बालिका विद्यालय में भी 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा आयोजन के अंतर्गत विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्राओं, शिक्षिकाओं और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह से प्रतिभाग किया। हर घर तिरंगा अभियान का उद्देश्य लोगों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देना, तिरंगे के महत्व को समझाना तथा अपने घर पर तिरंगा फहराना है।
इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने सभी शिक्षिकाओं और छात्राओं को अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन शालिनी श्रीवास्तव, पूनम यादव, रागिनी यादव और प्रतिभा रानी के निर्देशन में हुआ। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।
हर घर तिरंगा विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन ऋचा अवस्थी के निर्देशन में हुआ। स्लोगन, पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन मंजुला यादव के निर्देशन में हुआ। 78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने समस्त शिक्षिकाओं, छात्राओं और कर्मचारियों के साथ झंडारोहण कर महापुरुषों की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पूरे हर्षोल्लाह से प्रतिभाग किया।