Flag Hoisting Rules: जरा संभल कर मनाएं आजादी का जश्न…पहले पढ़ लें तिरंगे को लेकर ये जरूरी नियम
Flag Hoisting Rules: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर ही पूरा देश देशभक्ति के गीतों से ओत-प्रोत नजर आ रहा है. कल 15 अगस्त है. इस मौके पर हर किसी के हाथ में भारत का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा नजर आता है, लेकिन इससे जुड़े कुछ नियमों को जानना भी जरूरी है, ताकि सम्मान के साथ तिरंगा फहराया जा सके. जानें इससे जुड़ी कुछ जरूरी बातें…
पहले तो आप जो तिरंगा फहराने जा रहे हैं उसे ठीक से देख लें, कहीं से कटा या फटा नहीं होना चाहिए.
इसी के साथ ही ये देख लें कि जो झंडा आपके पास हो वह आयताकार हो और उसकी लंबाई-चौड़ाई का अनुपात 3:2 हो. आपको यह भी ध्यान रखना होगा कि झंडा जमीन को न छू रहा हो.
झंडे के फहराने के बाद उसे नियमों के मुताबिक फोल्ड कर के सुरक्षित रख दें. यहां ये भी ध्यान रखें कि अगर वह दोबारा फहराने के लायक नहीं रहा है. तो उसे कहीं भी न फेंक दें. बल्कि उसे सम्मान के साथ जमीन में दफना दें. या फिर कहीं उसे जला दें. ताकि किसी भी तरह से तिरंगे का अपमान न हो सके.
अगर तिरंगे के साथ कोई दूसरा झंडा फहराया जा रहा है तो उसे तिरंगे के बराबर में नहीं होना चाहिए. ऐसा करना तिरंगे का अपमान होता है. तिरंगे को लेकर 26 जनवरी 2002 को संशोधित नियम लागू हुआ है.
भारतीय ध्वज संहिता के तहत बनाए गए नियम के तहत पहले रात में झंडा नहीं फहरा सकते थे, लेकिन अब 24 घंटे झंडा फहराया जा सकता है. (फोटो-सोशल मीडिया)