जाको राखे साइयां मार सके न कोय: बाइक पर पीछे बच्चे के साथ बैठा युवक गिरा सड़क पर, टकराया ट्रक के पहियों से, देखें दिल दहला देने वाला वीडियो
वायरल वीडियो। एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि एक युवक बाइक चला रहा है और उसके पीछे दूसरा युवक बच्चे को साथ में लेकर बैठा है। सड़क पर तेजी से दौड़ती उसकी बाइक अचानक एक कार के टकरा जाने से अनियंत्रित हो जाती है, जिससे पीछे बैठा युवक गिर जाता है, तो वहीं दूसरी तरफ से तेजी से आ रहा ट्रक सड़क पर गिरे बच्चे और युवक के इतना नजदीक से निकल जाता है कि उसका पहिया छूता हुआ चला जाता है।
हालांकि वायरल यह वीडियो कहां का है और बाद में सड़क पर गिरे युवक और बच्चे को कितनी चोट आई, इसकी जानकारी नहीं हो सकी है लेकिन यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और जो भी इसे देख रहा है वो दांतों तले उंगलियां दबाते हुए यही कह रहा है कि जाको राखे साइयां मार सके न कोय़।
फिलहाल ये साफ नहीं हो सका है कि बाइक के पीछे बैठा युवक है या फिर कोई युवती, जिसने बच्चो को गोद में ले रखा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि जो पीछे बच्चे को लेकर बैठा था, गिरने के तुरंत बाद जैसे ही ट्रक पास से निकला, उसने बच्चे को तेजी से अपनी ओर खींच लिया, जिससे बच्चा ट्रक के पहिए के नीचे आने से बच गया। तो वहीं बाइक चला रहे युवक को ये बाद में अहसास होता है कि उसके पीछे बैठे लोग गिर गए हैं, इस पर वह कुछ दूरी पर जाने के बाद बाइक रोकता है और पलट कर देखता है तो सड़क पर गिरे लोग उसे सही सलामत दिखाई देते हैं।
अन्य खबरें भी पढ़ें
लखनऊ में पांच मंजिला कार शोरूम में लगी भीषण आग, पांचवें फ्लोर पर फंसे पांच लोग, देखें वीडियो
भाभी के एकतरफा प्यार में पागल देवर ने जज के घर में की सगे भाई की हत्या, गिरफ्तार, देखें वीडियो