Kanpur:शिक्षा निदेशक के हस्तक्षेप के बाद शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी ने स्थगित किया अनिश्चित कालीन उपवास; दी ये चेतावनी

August 9, 2024 by No Comments

Share News

Kanpur: आज कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय सह संयोजक शिक्षक नेता शैलेन्द्र द्विवेदी ने नियम संगत शिक्षक समस्याओं के निस्तारण हेतु पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अनिश्चितकालीन उपवास शिक्षक साथियों के साथ प्रारंभ कर दिया। हालांकि उपवास का संज्ञान लेते हुए प्रदेश के शिक्षा निदेशक माध्यमिक डा महेन्द्र देव ने जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण कुमार व संयुक्त शिक्षा निदेशक को लखनऊ शाम 4.30 पर समस्त समस्याओं से संबंधित पत्रजात समेत बुलाया।

शिक्षा निदेशक के हस्तक्षेप एवं उनके निस्तारण के आश्वासन पर शिक्षक नेता शैलेंद्र द्विवेदी ने उपवास को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया। जिला महामंत्री राहुल कुमार मिश्रा ने बताया कि यदि समस्याएं निस्तारित न हुईं तो अगले सप्ताह पुनः उपवास प्रारंभ कर दिया जाएगा। मौन उपवास में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ(पाण्डेय गुट) के प्रदेश मंत्री ब्रज भूषण मिश्रा, मंडल अध्यक्ष रमेश चंद्र पाण्डेय,जिलाध्यक्ष अवधेश कटियार, जिलामहामंत्री राहुल मिश्रा, शेखर चौधरी, राकेश भारद्वाज, राम प्रकाश शुक्ला, गोपाल शरण सिंह सेंगर, शैलेन्द्र अवस्थी, विवेक शर्मा, महक सिंह, चंद्र दीप यादव, प्रेम चंद्र त्रिपाठी, अवधेश, संजय त्रिपाठी, रोहित कन्नौजिया, श्रीचंद्र यादव , पंचदेव यादव, जय प्रकाश यादव समेत कई शिक्षक मौजूद रहे।