KANPUR:हर्ष फायरिंग मामले में बनारसी मिष्ठान भंडार के विदेश से लौटे पोते केशव अग्रवाल पर दर्ज हुआ मुकदमा, शस्त्र लाइसेंस होगा निलम्बित, देखें वीडियो
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर जिले के जाने-माने बनारसी मिष्ठान भंडार के घर में पोते के आने के स्वागत में सड़क पर हर्ष फायरिंग गत रात की गई थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद कानपुर पुलिस ने संज्ञान लिया था और बुधवार देर शाम तक इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा फायरिंग करने वाले केशव अग्रवाल पर दर्ज किया गया है। केशव ही विदेश से लौटे थे।
इस सम्बंध में एसीपी वृजनारायण सिंह ने बताया कि केशव अग्रवाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। इसी के साथ उनके शस्त्र लाइसेंस को भी निलम्बित करने की संस्तुति की जाएगी। बता दें कि मंगलवार की देर रात विदेश से लौटे केशव के स्वागत में बैंड-बाजा बजवाया गया था। इसी खुशी में केशव ने हर्ष फायरिंग की थी। इस पूरे जश्न को राजीव अग्रवाल ने फेसबुक लाइव किया था। इसी के बाद वीडियो वायरल हो गया था। हालांकि कुछ देर बाद राजीव ने फेसबुक से वीडियो डिलीट कर दी थी, लेकिन तब तक वीडियो इतना वायरल हो गया कि जानकारी पुलिस तक पहुंच गई थी। बता दें कि बनारसी मिष्ठान भंडार वाले के बड़े बेटे हैं जीवन राम अग्रवाल, इनके ही बड़े बेटे हैं राजीव अग्रवाल, इनका ही बेटा केशव अग्रवाल बाहर कहीं विदेश से मंगलवार की देर रात लौटा था। बता दें कि यह खबर सबसे पहले khabarsting पर ब्रेक की गई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए कानपुर पुलिस ने जांच की और मामले को सही पाते हुए कार्रवाई की है।