Kanpur Chhath Puja: छठ पूजा के मंच पर बार बालाओं ने लगाए ठुमके, जमकर चले लात-घूसे, वीडियो हुआ वायरल
कानपुर। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें साफ देखा जा रहा है कि एक मंच पर दो बार बालाएं डांस कर रही हैं और भोजपुरी गीत बज रहा है। इस बीच नशे की हालत में एक शख्स मंच के पास आकर डांस देखने लगता है और खुद भी डांस करने लगता है। इसी बीच आयोजककर्ता उसे हटाने आते हैं तो वह उनके ऊपर हाथ उठा देता है। इसके बाद कई लोग आ जाते हैं और जमकर हाथापाई होती है।
यह वीडियो पनकी छठ पूजा का बताया जा रहा है। हालांकि इस सम्बंध में छठ पूजा समिति का ओर से बयान आया है कि समिति के लोग खाना खाने चले गए थे कि तभी किसी ने ये डांस शुरू करा दिया था और जैसे ही समिति के लोग आए और नशे में जो शख्स था, उसे हटाया, तो डांस करने वाली लड़कियां भी कहां चली गईं। हालांकि इस सम्बंध में समिति के वरिष्ठजनों ने उस शख्स पर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है, जिसने डांस करने वाली लड़कियों को बुलाया था। (फोटो वायरल वीडियो से ली गई है)
यहां देखें वीडियो