Kanpur News: “पहले डरी और फिर कर दी दनादन फायरिंग…” वीडियो वायरल होते ही यूपी पुलिस ने की महिला पर कार्रवाई
Kanpur News: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला हर्ष फायरिंग से पहले तो डरती नजर आ रही है लेकिन फिर एक शख्स के हिम्मत बंधाने के बाद उसने दनादन 6 राउंड की फायरिंग कर दी. तो वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. इसके बाद महिला पर यूपी पुलिस ने कार्रवाई कर दी है. हैरान करने वाला वीडियो उत्तर प्रदेश के कानपुर के बर्रा से सामने आया है. एक महिला शादी समारोह में पिस्टल से दना-दन गोलियां दागते हुए दिखाई दे रही है. जबकि सरकार ने हर्ष फायरिंग पर प्रतिबंध लगा रखा है।
बावजूद इसके शादी समारोह में हर्ष फायरिंग की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रहीं हैं। बता दें कि जरा सी चूक में हर्ष फायरिंग की वजह जाने कितने बेकसूर लोगों की जान जा चुकी हैं। इस वीडियो को कानपुर कमिश्नरेट पुलिस ने भी संज्ञान में लिया है और कहा है कि, थाना प्रभारी बर्रा को जांच एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया, जानकारी की जा रही है। जानकारी होने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल वायरल वीडियो की पुष्टि खबर स्टिंग नहीं करता है.