Kanpur News: “उमंग” में सम्मानित हुए टीचर्स, बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम से मोहा मन

December 23, 2023 by No Comments

Share News

Kanpur News: आज पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर मे उमंग वार्षिकोत्सव कार्यक्रम हुआ। मुख्य अतिथि शैलेन्द्र द्विवेदी क्षेत्रीय सहसंयोजक (शिक्षा संवर्ग) कानपुर- बुन्देलखण्ड भाजपा, प्रदेश संयुक्त महामंत्री राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश व डा. अनिल कुमार सिंह खण्ड शिक्षाधिकारी कल्याणपुर ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

शैलेन्द्र द्विवेदी ने शिक्षा क्षेत्र मे सरकार द्वारा किये जा रहे उपलब्धियों के बारे मे बताया। डा.अनिल कुमार सिंह ने पीएमश्री प्राथमिक विद्यालय महेंद्र नगर को जनपद का मुकुट बताया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका खुर्शीदा परवीन ने विद्यालय की उपलब्धियों और आने वाले दिनो की कार्ययोजना के बारे मे बताया।

बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। वर्षभर के कार्यक्रमो के विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया। खण्ड शिक्षाधिकारी महोदय के द्वारा विद्यालय के पुरे स्टाफ को प्रशस्तिपत्र पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम मे जिला बेसिक शिक्षाधिकारी के प्रतिनिधि के रुप मे जिला समन्वयक प्रबोध प्रताप सिंह मौजूद रहे। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश कानपुर नगर के जिलाध्यक्ष चन्द्र दीप सिंह यादव, ब्लाक महामंत्री आशुतोष निगम, शिक्षक संकुल अवधेश शर्मा, ब्लाक रिसोर्स पर्सन प्रिया , लाल सिंह तथा देवेश कटियार मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन जिला रिसोर्स पर्सन डा. अल्का गुप्ता ने किया ।