BJP के ये चर्चित सांसद फिर मुश्किल में…प्रत्याशी बेटे के काफिले की गाड़ी ने तीन को रौंदा, दो की मौत, महिला की हालत नाजुक, ग्रामीणों में आक्रोश, पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर ने खोला मोर्चा, देखें Video
Karan Bhushan Singh News: कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे व यहीं से इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट से खड़े हुए करण भूषण सिंह के काफिले में शामिल गाड़ी ने एक बाइक सवार के साथ ही एक महिला को तेज टक्कर मार दी है जिससे बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि महिला घायल है. प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि गाड़ियों की रफ्तार तेज थी. फिलहाल हादसे के बाद सवार गाड़ी छोड़कर भाग गए तो वहीं हादसे से आक्रोशित गांव वाले सड़क पर उतर आए और गाड़ी में आग लगाने की कोशिश की. हालांकि इस दौरान कटराबाजार, परसपुर, कौड़िया व करनैलगंज थाने की पुलिस फोर्स तत्काल पहुंच गई और लोगों को शांत कराने का प्रयास किया.
मीडिया सूत्रों के अनुसार हादसा बुधवार को करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर छतईपुरवा स्थित बैकुंठ डिग्री कालेज के पास सुबह हुआ है. हादसा काफिले में शामिल फॉर्च्यूनर गाड़ी से हुआ है. इसे सुरक्षाकर्मियों की गाड़ी बताया जा रहा है. काफिले में फॉर्च्यूनर यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 भी चल रही थी जो कि हादसे के बाद बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. मौजूद लोगों ने मीडिया को बताया कि टक्कर इतनी तेज थी कि गाड़ी के अंदर के सभी एयरबैग खुल गये थे. जिस वाहन से टक्कर हुई है वह नंदिनी एजुकेशनल इंस्टीट्यूट के नाम पंजीकृत है. बाइक सवार दो युवकों- निंदूरा निवासी रेहान खान (21) और शहजाद खान (20) की मौत हो गई है तो वहीं ड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी सीता देवी (60) को भी टक्कर लगी, जिससे वह भी घायल हो गईं.
मृतक युवक की मां ने दी तहरीर
घटना की तहरीर मृतक युवक रेहान खान की मां चंदा बेगम ने कोतवाली में दी है. उनके मुताबिक फारच्यूनर वाहन संख्या यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 के खिलाफ तहरीर दी है और कहा है कि चालक की लापरवाहीपूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क से दाहिनी तरफ आ गया और बाइक को टक्कर मार दी जिसमें दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई.
एक घंटे तक सड़क जाम
हादसे की सूचना मिलने के बाद ही गांव वालों ने सड़क जाम कर दिया. करीब एक घंटे तक करनैलगंज-हुजूरपुर मार्ग पर जाम लगा रहा. इस दौरान पुलिस प्रशासन से हाथ-पांव फूल गए. एसडीएम, अपर पुलिस अधीक्षक, सीओ करनैलगंज व सीओ सिटी आदि अधिकारियों ने गांव वालों को समझाया. इसके बाद मुकदमे के आश्वासन के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और जाम हटाया गया. प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को कब्जे में ले कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
काफिला करनैलगंज से हुजूरपुर की ओर जा रहा था
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण सिंह का काफिला करनैलगंज से हुजूरपुर की ओर जा रहा था, तो वहीं बाइक सवार युवक करनैलगंज आ रहे थे. काफिले में सबसे आगे करणभूषण सिंह की गाड़ी चल रही थी.
पूर्व आईपीएस ने खड़े किए सवाल
घटना को लेकर पूर्व आईपीएस व आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने कहा कि बृज भूषण शरण सिंह के पुत्र करण भूषण सिंह के चुनावी काफिले द्वारा कर्नलगंज में हुए एक्सीडेंट मामले में अब तक की गोंडा के जिला और पुलिस प्रशासन की भूमिका पूर्णतया असंतोषजनक है. प्रथमदृष्ट्या मामले में सत्ता पक्ष के दबाव में समुचित कार्रवाई नहीं की गई दिखती है और दोषियों को बचाने का प्रयास दिख रहा है. यहां तक की कर्नलगंज में दर्ज एफआईआर में धाराओं का अल्पीकरण भी दिखता है. अमिताभ ठाकुर ने कहा कि इस संबंध में मौके की वास्तविकता को समझने के लिए वे कल 30 मई को स्वयं मौके पर जाएंगे.