लखनऊ में खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पर जानलेवा हमला, रिपोर्ट दर्ज
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माफियाओ और गुंडों के खिलाफ सफाई अभियान चला रखा है तो दूसरी ओर खनन माफियाओं के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं। इसका ताजा उदाहरण सोमवार को सामने आया, जब खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पर खनन माफियाओं ने उस वक्त कातिलाना हमला बोल दिया जब वह मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर मौका मुआयना करने पहुंचे थे।
जानकारी के मुताबिक मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में अवैध खनन की शिकायत पर पहुंचे खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार पर खनन माफियाओं ने हमला कर दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर दिनेश कुमार की तहरीर पर पुलिस ने खनन माफिया संतोष यादव,अभिषेक यादव व कमल किशोर समेत अन्य पर जानलेवा हमले सहित कई अन्य संगीन धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। इस सम्बंध में खुद खनन इंस्पेक्टर दिनेश कुमार ने बताया कि रविवार को देर रात करीब साढे दस बजे सिसेंड़ी व सुल्सामऊ हिल्गी में अवैध खनन की शिकायत मिली थी।
इसके बाद वह ड्राइवर राजकुमार शुक्ला, होमगार्ड रामसेवक, रामदास व राजकुमार के साथ मौके पर जांच करने पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो भागूखेड़ा में एक डंपर खड़ा मिला, जिसकी नंबर प्लेट मिटी हुई थी और उस पर मिट्टी लदी थी। इस पर परिवहन के कागज जांच के लिए मांगे तो चालक कोई भी का वैध कागज नही दिखा सका। इसके बाद दो होमगार्डों के साथ गाड़ी थाने ले जाने को कहा। बस इसके बाद से ही काले रंग की एक स्कार्पियो व स्विफ्ट कार से पहुंचे लोग उनसे अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने लगे और वहां से जबरन डंपर ले जाने का प्रयास किया और उनके साथ ही उनकी टीम पर भी लाठी डंडों से हमला बोल दिया। इसके बाद डंपर छुड़वाकर मौके से भाग निकले।
इस हमले में उनका ड्राइवर और एक होमगार्ड जख्मी हो गये। मारपीट करने वालों में संतोष यादव, अभिषेक यादव निवासी गौरी थाना सरोजिनी नगर के साथ ही कमल किशोर निवासी उत्तरगांव सहित अन्य लोग मौजूद थे। पुलिस ने खनन अधिकारी दिनेश कुमार की तहरीर पर तीनों नामजद सहित अज्ञात के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने का प्रयास, सरकारी काम में बाधा डालने सहित अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा का कहना है कि शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। बता दें कि इलाके में खनन माफियाओं का बोलबाला है। अवैध रूप से इनका धंधा यहां फल-फूल रहा है।
अन्य खबरें पढ़ें-