Kuwait Building Fire: कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग… 40 भारतीयों की दर्दनाक मौत, 50 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती, मचा कोहराम-Video

June 12, 2024 by No Comments

Share News

Kuwait Fire: कुवैत में बुधवार को उस इमारत में आग लग गई, जिसमें मजदूर रहते थे. धूं-धूं कर जलती इमारत में 40 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई है. तो वहीं 50 से अधिक मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इस घटना से सम्बंधित कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें आग का विकराल रूप साफ दिखाई दे रहा है.

अधिकारियों ने बताया कि आग बुधवार तड़के कुवैत के दक्षिणी अहमदी गवर्नरेट के मंगाफ क्षेत्र में स्थित छह मंजिला इमारत के रसोईघर में लगी. भीषण आग में 41 लोगों के मारे जाने की आशंका है. खाड़ी देश के मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मरने वालों में 40 भारतीय हो सकते हैं. वहीं, 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. घायलों में भी बड़ी संख्या भारतीय मजदूर ही शामिल हैं. मालूम हो कि कुवैत की कुल जनसंख्या में भारतीय 21 प्रतिशत (10 लाख) तथा कार्यबल में 30 प्रतिशत (लगभग 9 लाख) हैं.

सभी एक ही कंपनी के कर्मचारी
खबरों के मुताबिक जिस इमारत में आग लगी है वहां पर करीब 160 लोग रहते थे, जो एक ही कंपनी के कर्मचारी हैं, जिसमें से सबसे बड़ी संख्या भारतीयों की है. कुवैत में भारतीय दूतावास ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज भारतीय मजदूरों से जुड़ी दुखद आग दुर्घटना के संबंध में दूतावास ने एक आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. सभी संबंधित लोगों से अनुरोध है कि वे अद्यतन जानकारी के लिए इस हेल्पलाइन से जुड़ें. दूतावास हरसंभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.”

गिरफ्तार हुआ कंपनी का मालिक
कुवैत टाइम्स की खबर के मुताबिक, कुवैत के गृह मंत्री शेख फहद अल-यूसुफ अल-सबाह ने पुलिस को मंगाफ इमारत के मालिक, इमारत के चौकीदार और मजदूरों के लिए जिम्मेदार कंपनी के मालिक को घटनास्थल पर आपराधिक साक्ष्य कर्मियों की जांच पूरी होने तक गिरफ्तार करने का आदेश दिया है. घटनास्थल का दौरा करने के बाद मंत्री ने एक बयान में कहा, “आज जो कुछ हुआ वह कंपनी और भवन मालिकों के लालच का परिणाम है.”

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रकट किया दुख

भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा है कि “कुवैत सिटी में आग लगने की घटना की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ. खबर है कि 40 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और 50 से ज्यादा लोग अस्पताल में भर्ती हैं. हमारे राजदूत मौके पर गए हैं. हम आगे की जानकारी का इंतजार कर रहे हैं.” इस दुखद घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है. घायलों के शीघ्र और पूर्ण स्वस्थ होने की कामना करता हूं. हमारा दूतावास इस संबंध में सभी संबंधित लोगों को पूरी सहायता प्रदान करेगा.” (फोटो-सोशल मीडिया)