LU:लखनऊ विश्वविद्यालय की LLB कक्षाएं 4 जुलाई से होंगी शुरू, देखें क्या दिए गए हैं दिशा-निर्देश
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय के विधि संकाय के एलएलबी 3 वर्षीय पाठ्यक्रम के द्वितीय और पांचवें सेमेस्टर के छात्रों और एलएलबी पंच वर्षीय पाठ्यक्रम की द्वितीय पांचवें तथा सातवें एवं नवे सेमेस्टर के छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि ग्रीष्मावकाश 3 जुलाई को समाप्त हो रहा है 4 जुलाई को विश्व विद्यालय खुल रहा है। इसलिए विद्यार्थियों की कक्षाओं में शिक्षण कार्य दिनांक 4 जुलाई 2022 से ही प्रारंभ कर दिया जाएगा।
कक्षाएं प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ होगी। इस निर्धारित समय में सभी विद्यार्थियों को कक्षा में उपस्थित होना अनिवार्य होगा। विस्तृत टाइम टेबल विद्यार्थियों के व्हाट्सएप पर भेज दिया गया है। इसकी जानकारी प्रोफेसर सीपी सिंह संकाय अध्यक्ष विधि संकाय लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ ने दी। इसी के साथ यह भी निर्देश दिए गए हैं कि विद्यार्थी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क लगाकर अवश्य आएं और सेनेटाइजर अपने साथ रखें। इसी के साथ दो गज की दूरी बनाकर ही कैम्पस में रहें।