Lok Sabha Elections 2024: कहीं सपा-भाजपा के बीच पथराव तो कहीं वोट बहिष्कार और ईवीएम तोड़-फोड़…तीसरे चरण के तहत 94 सीटों पर पड़े वोट, Video

Share News

Lok Sabha Elections 2024 Phase-3: आज देश में 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 94 सीटों पर वोट डाले गए. हालांकि सभी जगहों पर सुरक्षा व्यवस्था रही, बावजूद इसके कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाएं देखने को मिलीं. इसी बीच खबर सामने आ रही है कि मैनपुरी के किशनी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 176 तेजगंज पर बवाल हो गया है. यहां पर पोलिंग एजेंट और प्रधानप्रतिनिधि घायल हो गए तो वहीं बिहार के कई इलाकों में लोगों ने वोट का बहिष्कार कर दिया तो कहीं पर ईवीएम तोड़फोड़ की भी घटना सामने आई. बता दें कि पहले और दूसरे चरण का मतदान हो चुका है.

मैनपुरी में किशनी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 176 तेजगंज पर लोग वोट डाल रहे थे. इसी दौरान भाजपा प्रत्याशी ठाकुर जयवीर सिंह के बेटे सुमित प्रताप सिंह मतदान केंद्र के अंदर पहुंचे तो सपा कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध कर दिया. इसी के बाद दोनों पक्षों की ओर से पथराव शुरू कर दिया गया. इससे मतदान केंद्र के बाहर भगदड़ मच गई और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. पथराव के दौरान भाजपा के पोलिंग एजेंट सुदेश कुमार और प्रधान प्रतिनिधि करण बहादुर सिंह घायल हो गए. सूचना पाकर कई थानों की पुलिस, जिला एवं पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित.

सपा ने आरोप लगाते हुए वायरल किया वीडियो
तो दूसरी ओर संभल लोकसभा के अंतर्गत आने वाले कुंदरकी, बिलारी, चंदौसी, संभल एवं असमोली समेत सभी विधानसभा क्षेत्रों में पुलिस द्वारा मतदाताओं को पीटने और धमकाने का आरोप सपा ने लगाया है. इसको लेकर सपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर वीडियो भी शेयर किया है और कहा है कि अनावश्यक रूप से वोटर पर्ची की चेकिंग करके मतदाताओं को परेशान करके मतदान को प्रभावित किया जा रहा है. इसी के साथ ही चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की अपील की है.

ईवीएम को नुकसान
बता दें कि बिहार की पांच सीटों पर आज मतदान हुआ. यहां खगड़िया और मधेपुरा में भड़के लोगों ने विकास नहीं तो वोट नहीं का नारा लगाते हुए जमकर हंगामा किया। खगड़िया जिले के गोगरी अनुमंडल स्थित पौरा थाना क्षेत्र के बूथ संख्या 181, 182 पर लोगों ने हंगामा किया। इस दौरान दो पक्षों में झड़प भी हुई है। लोगों ने ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाया। इसके बाद वहां पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि भड़के लोगों ने बूथ संख्या 181 और 182 पर ईवीएम को भी नुकसान पहुंचाया है। वोट बहिष्कार के निर्णय की बावजूद कुछ लोगों ने जानबूझकर हंगामा खड़ा कर दिया, जिसके बाद तनाव का माहौल बन गया। गोगरी एसडीपीओ ने बताया कि लोगों ने सड़क की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया था। मधेपुरा में भी वोट का बहिष्कार कर दिया गया. मुरलीगंज के दीनापट्टी सखुआ के बूथ संख्या 73 पर सड़क अन्य समस्याओं को लेकर करीब 5 घंटे तक वोट नहीं डाले. उनको समझाया गया. मधेपुरा के मदनपुर में बूथ संख्या 187 पर वोट बहिष्कार के कारण मतदान केंद्र सूना रहा। दोपहर लगभग 12 बजे अधिकारियों के समझाने पर मतदान शुरू हुआ।