वोट डालने से पहले इस भाजपा नेता की उतारी गई आरती…Video, झारखंड में 1500 लोगों ने नहीं डाला वोट, चले गए जंगल में, जानें क्या रही वजह

Share News

Lok Sabha Elections 5th Phase: सोमवार की सुबह 7 बजे से उत्तर प्रदेश की 14 सहित देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए वोटिंग हुई. यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, बिहार की 5, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की 3 और लद्दाख की एक सीट पर शाम 6 बजे तक वोट डाले गए. इस मौके पर नेता से लेकर अभिनेता तक ने वोट डाला और जनता से अधिक से अधिक वोट डालने की अपील की. तो वहीं मुंबई में उत्तर मध्य से भाजपा उम्मीदवार उज्जवल निकम की वोट डालने से पहले आरती उतारी गई.

इस मौके पर उन्होंने कहा कि “पहले मैं मंदिर जाऊंगा और फिर उसके बाद मैं मतदान करूंगा। लोकशाही में मतदान करना एक उत्सव है और मुझे पूरी उम्मीद है कि सभी अपना हक जरूर पूरा करेंगे।” तो वहीं पश्चिम बंगाल की भाजपा उम्मीदवार और टीएमसी प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के बीच जमकर बहस देखी गई. हुगली लोकसभा में धनियाखाली विधानसभा क्षेत्र के मेहंदीपुर प्राथमिक विद्यालय बूथ केंद्र में भाजपा उम्मीदवार लॉकेट चटर्जी और TMC कार्यकर्ताओं के बीच बहस हुई तो वहीं बैरकपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अर्जुन सिंह और TMC कार्यकर्ता के बीच झड़प का वीडियो भी सामने आया. उन्होने टीएमसी उम्मीदवार पार्थ भौमिक पर चुनाव से पहले रात में रुपए बांटने का आरोप लगाया.

झारखंड
झारखंड में हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के 1500 मतदाताओं ने मतदान का बहिष्कार कर दिया और जंगल में चले गए. हजारीबाग के कुसुंभा मतदान केंद्र पर सुबह 10-11 बजे तक को वोट डालने के लिए नहीं पहुंचा. बूथ नंबर 183 और 184 पर मतदाताओं के न पहुंचने के कारण प्रशासन में हड़कंप मच गया. गांव वालों ने बताया कि पिछले चार साल से केंद्र सरकार के मंत्री और सांसद, राज्य सरकार के मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन तक से फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा है कि हजारीबाग जिले के बड़कागांव से एनटीपीसी के लिए कोयला आता है जो कि हजारीबाग के कटकमदाग रेलवे साइडिंग में भेजा जाता है. इस दौरान गांव से सैकड़ों वाहन गुजरते हैं जिससे आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. इसलिए मांग है कि कुसुंभा गांव के पास फ्लाईओवर बनवाया जाए. कोयले की वजह से हमारी खेती भी बर्बाद हो रही है और सेहत भी बिगड़ रही है.

अंडरपास है लेकिन ओवरब्रिज की है मांग
मीडिया सूत्रों के मुताबिक कुसुंभा से हजारीबाग-चतरा मार्ग पर आने-जाने के लिए ग्रामीणों को रेलवे क्रॉसिंग क्रास करना पड़ता है. फिलहाल क्रॉसिंग के पास अंडरपास पुल बना हुआ है लेकिन ग्रामीण इसके बजाए ओवरब्रिज की मांग कर रहे हैं, हालांकि रेलवे पटरी के बगल में 6 लाइन की पटरी और बिछने जा रही है. इसका काम चल रहा है. गांव वालों का कहना है कि अंडरपास एक गुफा की तरह बन जाएगा और फिर बाद में यहां पर अपराधी पनपने लगेंगे. बता दें कि वर्तमान में अंडरपास बनाने के लिए सम्बधित विभाग नीचे खुदाई कर रहा है.