Video Viral: अमौसी एयरपोर्ट की साफ-सफाई का जिम्मा अब दो रोबोट पर…जानें एक बार चार्ज करने पर कितना करेगा काम?
Lucknow Video Viral: उत्तर प्रदेश लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल टी-थ्री पर सफाई की व्यवस्था की जिम्मेदारी दो रोबोट को सौंपी गई है. अब इसकी पूरी साफ-सफाई की व्यवस्था के लिए को बेहतर बनाने का काम ये रोबोट करेंगे.
चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के प्रवक्ता ने बताया कि इंटेलिजेंट क्लीनिंग रोबोट टर्मिनल टी थ्री के प्रस्थान और आगमन हॉल में साफ-सफाई करेंगे. उन्होंने ये भी बताया कि जरूरत के अनुसार इनको दूसरी जगहों पर भी सफाई के लिए लगाया जाएगा. उन्होंने ये भी जानकारी दी कि ये रोबोट 360 डिग्री कवरेज के साथ अपना काम करते हैं ताकि साफ- सफाई करने से कोई भी कोना अछूता न रह जाए. रोबोट में उन्नत सेंसर लगे हुए हैं, जो आसानी से दिक्कतों को दूर कर लेते हैं।
पानी की भी होगी बचत
इसके अलावा रोबोट जब साफ-सफाई करेगा तो पानी की खपत भी कम होगी. 20 प्रतिशत से अधिक पानी की बचत रोबोट करेग. इनको ब्लूटूथ या वाई-फाई के साथ स्मार्टफोन-टैबलेट के जरिये नियंत्रित किया जाएगा। इसी के साथ ही एक बार चार्ज करने पर 70,000 वर्ग फीट की सफाई कर सकेंगे तथा आठ घंटे लगातार काम कर सकते हैं।