Lucknow News: बालिका विद्यालय में बढ़ी सुविधाएं, इस संस्था ने भेंट किए पंखे और मेज-कुर्सियां

April 20, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow News: श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट, श्री कनक बिहारी चौक द्वारा द्वारा बालिका विद्यालय इंटरमीडिएट कॉलेज मोती नगर लखनऊ की छात्राओं को पंखे एवं मेज कुर्सियों को उपहार में दिया गया. ताकि छात्राओं की शिक्षा को निर्बाध और सुचारू रूप से संचालन हो सके. ट्रस्ट की मंत्री कंचन अग्रवाल तथा सदस्य दुर्गेश नंदिनी द्वारा छात्राओं को गर्मी से बचते हुए सुचारू रूप से पढ़ाई करने हेतु बिजली के पंखे, मेज और कुर्सियां दी गईं।

ये खबर भी पढ़ें

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ लीना मिश्र ने विद्यालय परिवार की ओर से कंचन अग्रवाल एवं दुर्गेश नंदिनी का विद्यालय में स्वागत किया और साथ ही उनके इस अवदान हेतु विद्यालय परिवार की ओर से उनको धन्यवाद ज्ञापित किया। श्री कनक बिहारी सेवा ट्रस्ट की मंत्री कंचन अग्रवाल का मानना है कि बालिकाओं की शिक्षा और उनके व्यक्तित्व का सर्वांगीण विकास बहुत ही आवश्यक है तभी वे घर परिवार और समाज के कल्याण के लिए आगे बढ़ सकती हैं। साथ उन्होंने 20 मई 2024 को होने वाले चुनाव के हस्ताक्षर अभियान में भी विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं तथा 18 वर्ष की आयु वाली छात्राओं के साथ प्रतिभाग किया। इस कार्यक्रम में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं एवं छात्राएं उपस्थित थीं।