LUCKNOW:”नारी” की “यारी” से खिले तेजाब से झुलसे चेहरे, लॉकडाउन से शुरू हुआ सफर अनवरत है जारी, देखें वीडियो

June 13, 2022 by No Comments

Share News

लखनऊ। बड़ी प्यारी है नारी की यारी, हर दुख और हर तकलीफ पर है भारी…यह कहना है डॉ. अम्बेडकर उद्यान के सामने गोमती नगर स्थित शीरोज कैफे (Sheroes Caffe ) की एसिड अटैक सर्वाइवर (Acid Attack Survivors) का। दरअसल नारी यारी (Naari yaari) महिलाओं का एक सामाजिक संगठन है, जो कि लॉकडाउन से लेकर अभी तक लखनऊ के शीरोज कैफे की एसिड अटैक सर्वाइवर की मदद कर रहा है।

PRAYAGRAJ:प्रयागराज हिंसा मामले में एक उपद्रवी के घर पर चला बुलडोजर, 306 की हुई गिरफ्तारी, जिलाधिकारी ने कहा विकास कार्यों के चलते ही गिराए जा रहे हैं अवैध निर्माण, देखें बुलडोजर को लेकर क्या बोले मुख्तार अब्बास नकवी, वीडियो

KUSHI NAGAR:फरियाद लेकर पहुंचे एक दिव्यांग गिर गए भीड़ में, उनके ऊपर से लांघते हुए निकल गए भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह, वीडियो हुआ वायरल

इस संगठन की कोशिश रहती है कि किसी न किसी तरह से तेजाब से झुलसे इन चेहरों पर खुशी लाई जा सके। इसी क्रम में शनिवार (11 जून 2022) को भी एक शाम शीरोज के नाम कार्यक्रम का आयोजन कर केक काटकर खुशियां बांटी गईं। इस मौके पर नारी यारी ने यहां कुछ पल एसिड अटैक सर्वाइवर के साथ बिताए और यादगार पलों को कैमरे में कैद किया। इस मौके पर सर्वाइवर्स को गिफ्ट भी वितरित किए, जिन्हें पाकर उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। बता दें कि नारीयारी संगठन महिलाओं का एक सोशल मीडिया नेटवर्क है, जिसे डॉ शिल्पी अरोड़ा द्वारा शुरू किए गया था। इसके बाद एक के बाद एक देश भर की कई महिलाएं इस संगठन से जुड़ गईं और जरूरतमंदों की मदद करने लगीं।

FATEHPUR: बीमार गाय की देखभाल करने के लिए सात चिकित्साधिकारी की ड्यूटी लगाने वाली जिलाधिकारी ने कहा उनकी कोई गाय नहीं है, डॉक्टर सस्पेंड, देखें क्या है पूरा मामला, वीडियो

LUCKNOW: एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन टर्मिनल में लगी भीषण आग, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू, देखें कितने दमकल वाहनों और कर्मचारियों की लेनी पड़ी मदद

यह संगठन लॉकडाउन के उस दौर में सामने आया था, जब जरूरतमंद लोग परेशान थे और उनके हाथ से नौकरियां भी छूट गई थीं। तो वहीं शीरोज कैफे भी आर्थिक रूप से संकट झेल रहा था, क्योंकि सभी कैफे, बाजार आदि बंद हो चुके थे। कोरोना महामारी के कारण 2020 में लगाए गए पूर्ण लॉकडाउन में एसिड अटैक सर्वाइवर परेशानियों के दौर से गुजर रहा था, तब नारीयारी संगठन ने आर्थिक मदद का हाथ बढ़ाया था। तब से लेकर अभी तक यह संगठन कार्य कर रहा है। नारीयारी का लखनऊ चैप्टर शीरोज लखनऊ में एसिड अटैक सर्वाइवर्स के बीच कुछ मुस्कान, चीयर्स और आशा बांटने का कार्य कर रहा है। इसी के साथ संगठन की महिलाएं लोगों को इस सम्बंध में जागरूक भी कर रही है कि लोग इनकी मदद को आगे आएं। कार्यक्रम में डॉ. कल्पना सिंह, नीतू मऊ शाह, राधिका रॉय बनर्जी, तनुल सिंह शामिल रहीं। इसी के साथ कैफे की सभी एसिड अटैक सर्वाइवर भी मौजूद रहीं।

ये खबरें भी पढ़ें-

अंधेरगर्दी: लखनऊ विश्वविद्यालय ने GATE में सिलेक्ट होने वाले विद्यार्थियों की भी लगा दी बैक, हड़बड़ी में जारी किया रिजल्ट नहीं चढ़ाए प्रैक्टिकल के नम्बर, छात्रों ने शुरू किया विरोध, प्रॉक्टर ने दिया आश्वासन, देखें आरोप

LUCKNOW:जीपीओ का नाम बदल कर पं राम प्रसाद बिस्मिल नाम रखने और उनकी प्रतिमा लगाने की मांग, इसी जगह सुनाई गई थी फांसी की सजा, लखनऊ जिला जेल में ही रखे गए थे बिस्मिल, जानें क्यों डरते थे अंग्रेज

LUCKNOW:तीन टांग के कुत्ते “डब्बू” ने दिखाई अपनी वफादारी, मालिक के इशारे पर दौड़ाकर दबोचा चोर को, भाग रहा था पर्स निकाल कर, देखें कैसे डब्बू ने पकड़ा चोर

KERALA: वायरल एक वीडियो में किया गया दावा, केरल में किया जा रहा है तिरंगे का अपमान, ऊपर से निकल रही हैं गाड़ियां, देखें वीडियो