LUCKNOW IMPORTENT NEWS: पहली मोहर्रम बुधवार को, नहीं जा सकेंगे इन मार्गों से
लखनऊ। इस बुधवार (11 अगस्त) को पहली मोहर्रम होने के कारण शहरवासी लखनऊ के तमाम रास्तों से नहीं आ-जा सकेंगे। इसके लिए गाइड लाइन जारी की गई है। हालांकि COVID-19 प्रोटोकाल के चलते शाही जरी का जुलूस निकलने की सम्भावना कम लग रही है, लेकिन इस पर निर्णय मंगलवार को लिया जाएगा। अगर जुलूस निकाले जाने के आदेश होते हैं तो पुराने लखनऊ की यातायात व्यवस्था बदली रहेगी। इसकी जानकारी डीसीपी ट्रैफिक रईस अख्तर ने सोमवार शाम को दी।
नहीं जा सकेंगे इन मार्गों से
सीतापुर रोड से आने वाले वाहन डालीगंज क्रासिंग से पक्का पुल के रास्ते इमामबाड़ा की ओर नहीं जा सकेंगे।
कैसरबाग से पक्का पुल के रास्ते सीतापुर रोड को।
हरदोई रोड से कोनेश्वर चौराहे से घंटाघर की तरफ।
कैसरबाग से हरदोई रोड के जाने वाले वाहन पक्का पुल की तरफ।
चौक चौराहे से खुन-खुन जी गल्र्स डिग्री कालेज से नीबू पार्क तिराहे की तरफ।
हुसैनाबाद तिराहा से छोटा इमामबाड़ा होकर घंटाघर को।
नया पुल बंधा तिराहे से पक्का पुल चौराहे की ओर।
शाहमीना तिराहे से पक्का पुल के रास्ते इमामबाड़े की ओर।
चरक चौराहे से नक्खास तिराहा या फूलमंडी, नींबू पार्क चौराहे की तरफ।
नक्खास तिराहे से विक्टोरिया स्ट्रीट की तरफ।
पक्का पुल चौराहे से बड़ा इमामबाड़ा, रूमी गेट चौराहा, घंटाघर तिराहा से छोटा इमामबाड़ा की तरफ।
कुडिय़ा घाट रोड तिराहा से नीबू पार्क चौराहे की तरफ।
इन रास्तों से जाएं
चौक मेडिकल क्रास के रास्ते से।
डालीगंज क्रासिंग से चौराहा नंबर आठ, आइटी चौराहे के रास्ते से।
शाहमीना तिराहे से बायें मेडिकल कालेज चौक, कोनेश्वर से।
डालीगंज पुल से दाहिने आइटी चौराहा, कपूरथला चौराहा, मडिय़ांव के रास्ते से।
मेडिकल क्रास (कमला नेहरू) चौराहे से कोनेश्वर के रास्ते से।
तहसीनगंज तिराहे के रास्ते से।
नया पुल से खदरा के रास्ते से।
चरक चौराहा, चौक से कोनेश्वर अथवा डालीगंज पुल चौराहे से दाहिने आइटी चौराहा के रास्ते से।
मेडिकल कालेज, रकाबगंज पुल अथवा चौक कोनेश्वर चौराहे से।
बंधा रोड अथवा नया पक्का पुल के रास्ते से।
रकाबगंज पुल, बाजारखाला के रास्ते से।