लखनऊ में ज्वैलर शॉप में सेंध लगाकर चोर उठा ले गए लाखों का सोना-चांदी, व्यापारियों ने पुलिस पर आरोप लगाकर किया जमकर हंगामा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के राजाजीपुरम पाल चौराहे के पास शनिवार देर रात दीवार काटकर हेमंत कुमार शिव कुमार ज्वैलर्स के नाम से संचालित दुकान में घुसे और लाखों के जेवर व नकदी पार कर ले गए। सुबह मालिक जब दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान खाली देखकर आवाक रह गए। उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी जानकारी दी।
इस घटना के बाद से आक्रोशित व्यापारियों ने तालकटोरा पुलिस पर क्षेत्र में गश्त न करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा काटा और जल्द घटना के राजफाश की मांग को लेकर नारेबाजी की। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। दुकान मालिक हेमंत कुमार वर्मा ने बताया कि शनिवार रात वह दुकान बंद कर घर गए थे। रविवार सुबह पहुंचे दुकान का शटर उठाकर अंदर दाखिल हुए तो सारा सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। चोर करीब 50 ग्राम सोने और चार किलो चांदी के जेवर समेट व नकदी समेट ले गए।
घटना की जानकारी पुलिस कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर पुलिस पहुंची मौके का निरीक्षण किया। इस बीच महानगर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष कुमार वर्मा, मंत्री कमल किशोर पहुंचे। व्यापारियों ने पुलिस पर गश्त में लापरवाही बरतने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। बवाल बढ़ता देख पुलिस अधिकारियों ने जल्द घटना का राजफाश कर चोरों को गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया। इंस्पेक्टर तालकटोरा ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल के आस पास लगे सीसी कैमरों की पड़ताल की जा रही है।