Lucknow University News: MBA के 47 स्टुडेंट्स को प्लेसमेंट एवं इंटर्नशिप का ऑफर, 2 छात्राओं को मिला स्विगी में मौका, जानें क्या मिला पैकेज

April 27, 2024 by No Comments

Share News

Lucknow University News: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकीय एवं तकनीकी संकाय के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित रिक्रूटमेंट ड्राइव मे 2 छात्राओं का स्विगी मे प्लेसमेंट एवं 45 छात्र-छात्राओं का आउटलुक ग्रुप में इंटर्नशिप के लिए विभिन्न पदो पर चयन हुआ है. चयनित छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आलोक कुमार राय एवं संकाय के डीन प्रो. ए. के. सिंह ने बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद दिया है।

प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि स्विगी में एमबीए की 2 छात्राओं साक्षी श्रीवास्तव एवं शिवि मनीष श्रीवास्तव का चयन सेल्स मैनेजर के पद पर 6.0 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ। साथ ही आउटलुक ग्रुप के रिक्रूटमेंट ड्राइव मे बिज़नेस एनालिटिक्स प्रोफाइल के लिए आदित्य गौतम एवं दिव्य शर्मा का, फाइनेंस प्रोफाइल के लिए अखंड प्रताप सिंह, अन्वेषा सिंह, अवंतिका सिंह, दिव्यांशु उपाध्याय, गार्गी विश्वकर्मा, ईशिता, कृतिका पटेल, मिताली रस्तोगी, नितेश कुमार यादव, नितिश गुप्ता, प्रतिभा सिंह, रितेश साहू, सहिल चौधरी, साक्षी यादव, शिखा, सुमन यादव, योगांश गर्ग का, ह्यूमन रिसोर्स प्रोफाइल के लिए अलीना खान, अनन्या सिंह, आयुषी साहू, हर्षप्रीत कौर, जिश्नु उकिल, करमन कौर, खुशी पांडेय, खुशी श्रीवास्तव, कृतार्थ श्रीवास्तव, प्रियम सिंह, रश्मीत कौर, सुनाक्षी वर्मा, वैशाली त्रिपाठी, मार्केटिंग प्रोफाइल के लिए अभिजीत राज, अर्श मन्सूर, आयुषी पांडेय, दिव्यांश जायसवाल, हर्ष राय, मयंक राय, नागेश पासवान, सत्यम पांडेय, विदुषी राय एवं ऑपरेशंस प्रोफइल के लिए आर्यमान अस्थाना, देवेश खट्टर, इबाद खान, शिवम मिश्र का इंटर्नशिप के लिए चयन हुआ। कंपनी द्वारा छात्रों को इंटर्नशिप कार्यक्रम के दौरान अधिकतम 20 हजार रुपये, साथ ही सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरा करने पर 12 हजार रुपये अतिरिक्त एवं फुल टाइम जॉब का भी ऑफर दिया जाएगा।