LUCKNOW UNIVERSITY: LLB छात्रों की कक्षाएं अब सुबह 9 बजे से, 21 मार्च से 5 मई तक कक्षा में रहना होगा अनिवार्य, देखें नए निर्देश
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LUCKNOW UNIVERSITY) ने एलएलबी ऑनर्स चौथे छठे और आठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिए नए निर्देश जारी किए हैं। अब इनकी प्रातः 9:00 बजे से होंगी और सभी विद्यार्थियों को 21 मार्च 2022 से 5 मई तक कक्षा में रहना अनिवार्य होगा। संकाय अध्यक्ष एवं विभागाध्यक्ष, प्रोफेसर सीपी सिंह ने बताया कि जिन छात्रों की उपस्थिति इस अवधि में 75% से कम होगी उन्हें परीक्षा में बैठने से वंचित कर दिया जाएगा।
इसी के साथ क्लास रिप्रेजेंटेटिव को यह अवगत कराया जाता है कि ऐसी नोटिस तत्काल अपने ग्रुप पर शेयर करने का कष्ट करें जो छात्र क्लास नहीं आएंगे उनके पिता या संरक्षक को उनकी अनुपस्थिति की सूचना उनके मोबाइल पर दी जाएगी। इसलिए सभी छात्रों को निर्देश दिया जाता है कि वह क्लास में अनिवार्य रूस से उपस्थिति दर्ज कराएं।
महत्वपूर्ण जानकारी
विधि संकाय के वे सभी छात्र जो रिमेडियल क्लास कर रहे थे या इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स ज्वाइन किया था, उनको भी सूचित किया गया है कि वह पूर्व निर्धारित समय से रिमेडियल क्लासेस और इंग्लिश स्पीकर स्पीकिंग कोर्स कल दिनांक 21 मार्च 2022 से फिर से ज्वाइन कर ले। एलएलबी ऑनर्स चौथे, छठे, आठवें एवं दसवीं सेमेस्टर के छात्रों को यह सूचित किया जाता है कि उनके इंटरनल एसेसमेंट 01 अप्रैल, 2022 से प्रारंभ होकर 09 अप्रैल, 2022 तक समाप्त होंगें। सभी छात्रों को इंटरनल एसेसमेंट में निर्धारित प्रोग्राम में ही अपना टेस्ट देना है। बाद में कोई भी इंटरनल टेस्ट दोबारा नहीं होगा। अतः सभी छात्र इंटरनल एसेसमेंट में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे।
इन महत्वपूर्ण खबरों पर भी डालें नजर-
लखनऊ में एक महिला ने होमगार्ड को चप्पल से पीटा, देखें वीडियो
योगी आदित्यनाथ 25 मार्च की शाम ले सकते हैं शपथ, बतौर मुख्यमंत्री शुरू करेंगे दूसरी पारी
ग्रह-नक्षत्रों का दोष मिटाने के झांसा देकर लखनऊ की युवती को दिल्ली बुलाकर तांत्रिक ने किया दुष्कर्म