Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के इस इंजीनियरिंग छात्र का 26 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर हुआ प्लेसमेंट

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी संकाय के बी.टेक ईसीई के छात्र कार्तिक गुप्ता का जर्मन बेस्ड आई टी कंपनी क्वाड्रंट में 26 लाख प्रति वर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर आलोक कुमार राय एवं अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने कार्तिक गुप्ता को बधाई एवं शुभकामनाएं दी.

कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने हर्ष जाहिर करते हुए कहा कि, “कार्तिक की इस उपलब्धि ने न केवल विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है, बल्कि अन्य छात्रों के लिए भी एक प्रेरणा का स्रोत बना है। यह सफलता दर्शाती है कि कठिन परिश्रम और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है।अपनी क्षमताओं पर विश्वास रखें और अपने कौशल को निरंतर विकसित करते रहें। संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने कहा कि कार्तिक की इस उपलब्धि से यह स्पष्ट होता है कि यदि हम अपने लक्ष्यों के प्रति निष्ठावान रहते हैं, तो ऊंचाइयों को छूना संभव है।

प्लेसमेंट सेल इंचार्ज डॉ हिमांशु पाण्डेय ने बताया कि कार्तिक ने जर्मनी बेस्ड एआई कंपैटिबल सर्च इंजन कंपनी क्वाड्रंट द्वारा आयोजित असेसमेंट टेस्ट और टेक्निकल इंटरव्यू को उत्तीर्ण किया और र्सॉफ्टवेयर डेवलपर के पद पर 26 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयनित हुए। कार्तिक ने इससे पहले क्वाड्रंट कंपनी मे छः महीने की सॉफ्टवेयर डेवलपर इंटर्न के पद पर पर इंटर्नशिप भी की, जिसमे कंपनी द्वारा उन्हें 1.25 लाख प्रति माह का पैकेज दिया गया था.
यह सत्र 2023-2024 का सर्वाधिक पैकेज का प्लेसमेंट रहा है। इससे पहले सत्र 2022-2023 का अधिकतम पैकेज 23.61 लाख रुपये प्रतिवर्ष रहा था। बता दें कि इससे पहले 2022-23 में मोनिका यादव एवं अंकित कुमार का ओएनजीसी में सर्वाधिक पैकेज 23.61 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ था।