LUCKNOW UNIVERSITY: PGET का संशोधित कार्यक्रम जारी, अब इन तारीखों पर होगी LLB, LLM और Public Administration की प्रवेश परीक्षा  

November 27, 2021 by No Comments

Share News

लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय (LU) की सत्र 2021-22 की परास्नातक प्रवेश परीक्षा (PGET) का संशोधित कार्यक्रम शुक्रवार को जारी कर दिया है। प्रवेश परीक्षा का आयोजन 6 सितम्बर 2021 को ऑफलाइन मोड पर होगा। विवि द्वारा बताया गया कि जो कार्यक्रम पहले जारी किया गया था, उसमें अभ्यर्थियों की ओर से कुछ आपत्तियां आई थीं। इसको ध्यान में रखते हुए ही कार्यक्रम में बदलाव किया गया है। सभी पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षाओ की तिथि एवं समय की जानकारी अभ्यर्थी लखनऊ विश्वविद्यालय की वेबसाइट के एडमिशन पेज पर  Post Graduate Admission में जाकर देख सकते हैं।  

बता दें कि प्रवेश परीक्षा में 100 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के दिए जाएंगे। प्रवेश परीक्षा 90 मिनट्स की होगी। प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का होगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। गौरतलब है कि पहले जो कार्यक्रम घोषित किया गया था उसमें LLM की प्रवेश परीक्षा 8.9.2021 को होनी थी जिसे संशोधित कार्यक्रम में 6.09.2021 को सुबह की पाली में कर दिया गया है। इसी के साथ LLB की प्रवेश परीक्षा पहले 6.9.2021 को होनी थी जो कि संशोधित कार्यक्रम में 8. 09.2021 को शाम की पाली में कर दिया गया है। इसी के साथ Public Administration की परीक्षा का भी कार्यक्रम बदला गया है। पहले इस परीक्षा को 11.9.2021 को होना था, जो संशोधित कार्यक्रम के अनुसार 6.09.2021 को सुबह की पाली में होगी।