Lucknow University: 15 जुलाई से लखनऊ विश्वविद्यालय में शुरू हो रहा है नया सत्र, छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ; देखें पूरी जानकारी

Share News

Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय में ग़्रीष्मावकाश के पश्चात नया सत्र दिनांक 15 July, 2024 से प्रारंभ हो रहा है। इसी के दृष्टिगत पी एच डी, सभी स्नातक (UG) और सभी परास्नातक (PG) विद्यार्थियों की छात्रावास आवंटन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो संगीता साहू ने बताया कि पिछले वर्ष विभिन्न छात्रावासों में रह रहे अंतःवासियों के लिए सत्र 2024-25 के लिए पुनः आवंटन हेतु 07 जुलाई, 2024 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन की प्रक्रिया जारी है तथा इसकी सूचना लखनऊ विश्वद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। चीफ प्रोवोस्ट प्रो अनूप कुमार सिंह ने बताया कि पुनः आवंटन हेतु योग्य अभ्यर्थी एच एम एस पोर्टल पर 11 जुलाई 2024 तक अपना 50 रुपया का पंजीकरण करके 12 July, 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

अभ्यर्थियों को पिछले वर्ष की मार्कशीट, फ़ीस रसीद , एवं अन्य आवश्यक प्रपत्र एचएमएस ऐप पर अपलोड करने होंगे, उन्हें प्रोवोस्ट रिकमेंडेशन लेटर अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि इस वर्ष यह प्रपत्र प्रत्यक्ष रूप से प्रोवोस्ट के द्वारा डीएसडब्ल्यू कार्यालय में उपलब्ध कराया जा रहा है।

अंतिम तिथि के पश्चात योग्य पाए गए अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर प्रकाशित की जाएगी तथा साथ ही अभ्यर्थियों को उनकी मेल आईडी पर ऑनलाइन फ़ीस जमा करने का संदेश भेजा जाएगा। निर्दिष्ट समय सीमा के अंदर फ़ीस जमा ना करने पर अभ्यर्थियों का हॉस्टल आवंटन का अधिकार समाप्त माना जाएगा। मेस फ़ीस एवं मेस कॉशन मनी संबंधित छात्रावास के बैंक खातों में ही जमा की जाएगी।