Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के 08 छात्रों का इन बड़ी कंपनियों में हुआ प्लेसमेंट
Lucknow University: लखनऊ विश्वविद्यालय के अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संकाय के 8 छात्रों का ग्लोबल लीडिंग कंपनियों में प्लेसमेंट हुआ है। प्लेसमेंट इंचार्ज डॉ. हिमांशु पांडेय ने बताया कि बीटेक (सीएसई) के 2022 बैच के छात्र सिद्धार्थ सिंह का डेलॉइट द्वारा अधिग्रहित कंपनी हैशेडइन में सॉफ्टवेयर डेवलपर इंजीनियर के पद पर 17 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर चयन हुआ.
साथ ही, बीटेक (ईसीई) की 2024 बैच की छात्रा शुभ्रा शुक्ला का एचसीएल टेक कंपनी में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.25 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। विकास ग्रुप कंपनी में विश्वविद्यालय के बीटेक के 6 अन्य छात्रों में मैकेनिकल इंजीनियरिंग से ३ छात्राओं (अनन्या शुक्ला, सौम्या सिंह और श्रुति माथुर) , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग से २ छात्राओं (संगम, प्रभा मिश्रा) एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग से एक छात्रा (अपूर्वा रघुवंशी) का ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के पद पर 3.84 लाख प्रतिवर्ष के पैकेज पर प्लेसमेंट हुआ। लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय और अभियांत्रिकी संकाय के डीन प्रोफेसर ए.के. सिंह ने चयनित सभी छात्रों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।